निक्षय मित्र बनकर मानवता की सेवा में योगदान दें – जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला नागौर, राजस्थान

आज तक समाचार
● निक्षय मित्र बनकर मानवता की सेवा में योगदान दें : जिला कलक्टर
● जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित, जिला प्रमुख भागीरथ राम सहित जिले के तीन विधायक बने निक्षय मित्र
● प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान
जिला नागौर (राजस्थान)
विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने निक्षय मित्र बनकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया। जिला कलक्टर का निक्षय मित्र के लिए रजिस्ट्रेशन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने करवाया।
इसके साथ-साथ रविवार को जिला प्रमुख भागीरथ राम, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, डेगाना विधायक अजयसिंह किलक व खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने भी निक्षय मित्र बनकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हुए क्षय रोगियों के पोषण में सहायता देने की पहल की है।
इस पर जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने प्रधानमंत्री टी.बी. भारत अभियान में अब तक निक्षय मित्र बने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों व गणमान्यजन का स्वागत करते हुए अपील की है कि क्षय रोगियों के पोषण में सहायता देने के लिए जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व जागरूक आमजन आगे आकर मानवता की सेवा में अपना योगदान दे।
इसके साथ-साथ जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने आमजन से अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को टी.बी. मुक्त भारत की जो संकल्पना की है, जो हम सभी को हर हाल में पूरा करना है। इसके लिए संचालित किए जा रहे प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना को धरातलीय स्तर पर पूरी तरह सफल बनाना है। इसी के तहत संचालित टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को पूर्णता की ओर ले जाने के लिए गांव-ढाणी तक बैठे आम आदमी को हैल्थ टीमों के साथ जागरूकता के साथ काम करना होगा।
जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने अपील है कि नागौर जिले को टी.बी. मुक्त बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत को टी.बी. मुक्त बनाना है। टी.बी. कोई असाध्य बीमारी नहीं है, यह पूरी तरह ठीक होने वाली बीमारी है। इसके लिए समय पर जांच एवं उपचार लेना जरूरी है। सभी सरकारी अस्पतालों में टी.बी. के संभावित मरीजों की जांच एवं उपचार निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने जिले के जागरूक आमजन से अपील की कि यदि किसी को दो हफ्तों से ज्यादा खांसी बुखार या वजन कम होने जैसी समस्याएं हो उसे तुरंत अस्पताल में जांच करवाने के लिए प्रेरित करें।
जिले की 37 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित :-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायतों को क्षय रोग (टीबी) से मुक्त बनाने के उद्देश्य से पूरे देश में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान संचालित किया जा रहा है। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी के मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे। प्रधानमंत्री टी.बी. ग्राम पंचायत अभियान के तहत अब तक जिले की 37 ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त घोषित किया गया है। बाकी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए निरंतर जारी रहेगा। इसके लिए टीबी के मरीजों की जांच उपचार एवं पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही टीबी संबंधित जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी, ताकि बाकी ग्राम पंचायतें भी टीबी मुक्त होने के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। घर घर सर्वे, कम्युनिटी मोबिलाइजेशन, जन जागृति के लिए नारा लेखन, स्कूलों में भाषण प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, काउंसलिंग, मीडिया में प्रचार, नियमित रूप से किया जा रहा है।
6 मानदंडों पर खरी उतरी है टीबी मुक्त पंचायत :-
नागौर के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने बताया कि सितंबर 2022 में शुरू हुए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत 37 ग्राम पंचायतों ने टीबी मुक्त होने का दर्जा हासिल किया है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में निक्षय मित्रों की अहम भूमिका है। बिना निक्षय मित्र के किसी भी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता है। जिला कलेक्टर की दूरदर्शिता एवं अभिनव प्रयासों ने इन ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त होने में सशक्त योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध टीबी मामलों की जांच प्रतिवर्ष, टीबी नोटिफिकेशन दर प्रतिवर्ष, उपचार सफलता दर, 85 प्रतिशत रोगी इलाज के बाद सही होने चाहिए, ड्रग सस्पेक्टिबिलिटी टेस्ट, 60 प्रतिशत मरीजों की हाइटेक मशीनों से टीबी की जांच, निक्षय पोषण योजना का लाभ 100 प्रतिशत मरीजों को मिलना चाहिए, निक्षय मित्रों द्वारा शत-प्रतिशत पोषण किटों का वितरण जैसे 6 मानदंडों के आधार पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। जिले में वर्तमान में उपचारित क्षय रोगियों को निशुल्क दवा के साथ-साथ निक्षय पोषण योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक रोगी को प्रतिमाह एक हजार रूपए की सहायता राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में ऑनलाइन किया जा रहा है।
वर्ल्ड टी.बी. डे पर विशेष आयोजन :-
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सोमवार को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर गतिविधियों की कार्ययोजना बनाई गई है। विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला स्तर पर जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र के सभागार में मुख्य कार्यक्रम होगा। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर टी.बी. मुक्त भारत तथा टी.बी. हारेगा-राजस्थान जितेगा विषयक जागरूकता रैली का निकाली जाएगी। इसके अलावा नर्सिंग विद्यार्थियों की रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
राजस्थान प्रभारी आज तक समाचार
सोहनलाल माईच की रिपोर्ट
