बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी का हुआ निधन, 92 साल की उम्र में ली दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस
नई दिल्ली
दुखद खबर: महान अर्थशास्त्री, देश के 2 बार प्रधानमंत्री रहे श्री मनमोहन सिंह जी का हुआ निधन
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है | उनके बीमार होने की खबरें कुछ समय से आ रही थी उनकी तबीयत 26 दिसंबर गुरुवार शाम को अचानक बहुत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था | जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे इसी दौरान उनका निधन हो गया है ।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी सभी के साथ शेयर करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि दी है 92 वर्षीय मनमोहन सिंह जी वर्ष 2004 से 2014 तक देश के दो बार प्रधानमंत्री रहे थे । जबकि इससे पहले उन्होंने ही 90 के दशक में पी•वी• नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए देश में आर्थिक सुधारो की शुरुआत की थी । मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारो को ही भारतीय इकोनॉमी की नींव माना जाता है ।
सांस लेने में तकलीफ होने पर लाया गया था एम्स :-
PTI के मुताबिक, मनमोहन सिंह जी को गुरुवार शाम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी इसके चलते उन्हें रात करीब 8:00 बजे ज्यादा हालत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स लाकर इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था वहां उनके दिल में कुछ समस्या दिखाई दे रही थी जिसके चलते कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के प्रोफेसर डॉ• नितीश नायक की देखरेख में सीनियर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान देर रात उनका निधन हो गया।
एम्स पहुंची प्रियंका गांधी, राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे भी कर्नाटक से दिल्ली हुए रवाना :-
मनमोहन सिंह जी के दिल्ली एम्स में भर्ती कराए जाने की खबर मिलते ही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी देर रात वहां पहुंच गई । एम्स में मनमोहन सिंह जी की बेटी पहले से ही मौजूद थी उधर कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक के बेलगावी में चल रही CWC मीटिंग को बीच में ही रद्द कर दिया है । राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कर्नाटक से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, उनके सीधे दिल्ली एम्स पहुंचने की संभावना है । तबीयत खराब होने के कारण दिल्ली में ही मौजूद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी एम्स पहुंच गई हैं | कांग्रेस पार्टी के हजारों लीडर भी वहां पर पहुंच रहे हैं ।