देशराजनीति

Delhi Elections 2025 :- दिल्ली में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, बुधवार को है मतदान

दिल्ली चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। दिल्ली के चुनावी रण में 699 उम्मीदवार हैं। 2696 मतदान स्थलों पर 13766 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को बूथ परिसरों में आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार केंद्र स्थापित करेंगे।

सोमवार से कर्मी मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगेंगे। 70 विधानसभा सीटों में से नई दिल्ली में 23 व जनकपुरी में 16 उम्मीदवार हैं। ऐसे में इन दोनों सीटों पर मतदान के दिन दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। इधर, पुलिस और होमगार्ड कर्मियों ने डाक मतपत्रों से रविवार से वोट डालना शुरू कर दिया है। कुल 16,984 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मतपत्र प्रक्रिया चार फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।

पीएम नरेंद्र मोदी के आरोपों पर आप का पलटवार :-
आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास ना तो कोई विजन है ना ही कोई ठोस एजेंडा। उनका पूरा चुनावी अभियान केवल अरविंद केजरीवाल पर हमले और अपशब्द कहने तक ही सीमित है। “आप” ने कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और उसके लोगों के लिए कोई दृष्टि प्रस्तुत नहीं की। जिस दिल्ली मॉडल को देशभर में सराहा गया, उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

“आप” ने दावा किया कि भाजपा शासित 20 राज्यों में से किसी में भी 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है, मुफ्त बिजली तो दूर की बात है। पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आज बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। हालात इतने खराब हैं कि उत्तर प्रदेश में 90,000 पीएचडी धारकों ने चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन किया है।

सो रहा चुनाव आयोग, शिकायत के बावजूद भी जाग नहीं रहा – केजरीवाल :-
आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार वाहन पर हुए हमले को लेकर पार्टी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा। पार्टी ने दावा किया कि नई दिल्ली विधानसभा में आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, लेकिन चुनाव आयोग सोया हुआ है। शिकायत करने के बाद भी जाग नहीं रहा है।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई नेताओं ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने तीन पत्रकारों को हिरासत में लेने को लेकर प्रेस से संबंधित कमेटी की चुनाव आयोग को दी गई शिकायती पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके अलावा भाजपा के कई नेताओं से जुड़े वीडियो भी साझे किए। दावा किया कि वह यह सभी भाजपा की मदद से कर रहे हैं।

वहीं, आप नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि लोगों को पीटा जा रहा है, दिल्ली पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर रही है। भाजपा अब चुनाव नहीं, हिंसा से सत्ता हासिल करना चाहती है। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस को भी आम आदमी पार्टी का प्रचार रोकने में लगा दिया है।

आप के प्रचार वाहन पर हमला करने वाला भाजपा प्रत्याशी का करीबी :-
आप के वरिष्ठ नेता जस्मीन शाह और मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि नई दिल्ली विधानसभा में लेडी हार्डिंग अस्पताल के सामने चौराहे पर पार्टी की प्रचार वैन के साथ तोड़फोड़ की गई, उसके ऊपर हमला किया गया, प्रचार सामग्री को बर्बाद किया गया और वैन पर लगी एलडी स्क्रीन को भी तोडा गया। इस घटना में दो चेहरे वह थे जो कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंकने के दौरान भी देखे गए थे। इनका नाम रोहित त्यागी और शैंकी बताया जा रहा है। इनकी भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और बाकी नेताओं के साथ तस्वीरें भी हैं।

प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं। उन्हें भाजपा की कोई घटना नहीं दिखती है। भाजपा बार-बार कानून का उल्लंघन कर रही है और दिल्ली पुलिस व चुनाव आयोग आंखें मूंदे बैठी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button