बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवाबुद्दीन सिद्दीकी जी ने निक्की भाटी हत्याकांड पर जताया गहरा शोक

● बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवाबुद्दीन सिद्दीकी जी ने निक्की भाटी हत्याकांड पर जताया गहरा दु:ख,
श्री नवाबुद्दीन सिद्दीकी ने कहा “बेटी रक्षा दल” पिछले 10 सालों में बेटियों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए देश के 22 राज्यों में दहेज लोभियों से समय-समय पर बेटी रक्षा दल की। टीम के द्वारा समझाने के बाद भी दहेज के दानव ने हमारी मासूम सी बेटी पहले बुरी तरीके से पीटा फिर उसकी जलाकर हत्या कर दी। इससे पूरी बेटी रक्षा दल की टीम दु:खी है।
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को “बेटी रक्षा दल NGO” को साथ मैं लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए,। बेटी रक्षा दल पिछले 10 वर्षों से केंद्र एवं राज्य सरकार से महिलाओ की रक्षा/सुरक्षा के लिए महिला टॉक्स फोर्स की गठन की मांग करती आ रही है, जिससे महिलाओं की रक्षा एवं सुरक्षा मजबूती के साथ पूरे भारत देश में हो।
बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवाबुद्दीन सिद्दीकी ने संपूर्ण भारत के बुद्धिजीवी लोगों एवं महिलाओं से अपील की सभी बेटी रक्षा दल से जुड़कर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए आवाज उठाएं एवं समाज की सम्मानित महिलाओं एवं सम्मानित लोगों को बेटी रक्षा दल से जुड़ कर दहेज लोभी दानवों को सबक सिखाने का काम करना चाहिए।




