उत्तर प्रदेश

राजकीय रेशम फार्म माण्डूवाला, जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस 2025 पर ध्वजारोहण का समारोह हुआ आयोजित

सहारनपुर :- राजकीय रेशम फार्म माण्डूवाला कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे. पी. अनुरागी, (सहायक निदेशक रेशम) ने तिरंगा फहराकर देश के प्रति सम्मान और गौरव का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में संविधान की गरिमा और देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने के लिए नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।

कार्यक्रम में विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बनाया गया। समारोह में देशभक्ति का माहौल चरम पर था, और उपस्थित लोगों ने भारत के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों पर गर्व महसूस किया।कार्यक्रम का समापन सभी के लिए मिठाई वितरण और देश की प्रगति के लिए सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button