उत्तर प्रदेशक्राइम

उत्तर प्रदेश कानपुर :- दो दोस्तों ने किशोर को रस्सी से बांधकर किया कुकर्म, फिर दी रूह कंपाने वाली मौत

कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रापर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे की कुकर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस को दूसरे फरार आरोपी की लोकेशन बरेली के पास मिली है। वह पकड़े जाने के डर से हर घंटे अपनी लोकेशन बदल रहा है। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में लगी हैं।

बता दें, अरौल थाना क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी डीलर का 13 वर्षीय बेटा बुधवार शाम को घर से जिम के लिए निकला था, लेकिन उसका शव लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे बने एक गड्ढे में मिला था। जांच में पता चला कि आरोपी नजर अली उर्फ हुसैनी और प्रधान का भांजा अजहर अली उर्फ अज्जू किशोर को एक महिला मित्र से संबंध बनाने के बहाने बुलाकर ले गया था।

किशोर को रस्सी से बांधकर किया कुकर्म :-
किशोर को सुनसान जगह ले जाकर दोनों ने उसको रस्सी से बांध दिया और उसके साथ कुकर्म किया। किशोर ने विरोध करते हुए घर जाकर दोनों की करतूत बताने की बात कही तो दोनों ने रस्सी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी।

फिर सिर पर रॉड व पेंचकस से कई वार किए। ईंट से चेहरे पर वार किया और शव को कुएं में फेंककर भाग गए। एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी के मुताबिक सर्विलांस टीम लगातार अज्जू की लोकेशन ले रही है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।

कुकर्म के बाद दोस्तों ने प्रापर्टी डीलर के बेटे को मार डाला, चोट के 90 निशान मिले :-
कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक 13 साल के दोस्त को बहला फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गए। वहां बंधक बनाकर कुकर्म किया। दरिंदों ने विरोध करने पर किशोर का रस्सी से गला कस दिया। इसके बाद उसके सिर पर सरिये से वार कर खोपड़ी खोल डाली। पूरा शरीर पेचकस से गोदकर मार डाला। उसके शरीर पर चोट के 90 निशान मिले हैं।

पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ। दरिंदों ने हाथ पैर तोड़ने के साथ गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई। हत्या के बाद शव को हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने की साजिश रची। इसके तहत किशोर के मोबाइल से उसके पिता को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुल गया। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से घटना को अंजाम देने वाले किशोर के दोस्त और इसी गांव के निवासी अजहर उर्फ अज्जू और नजर अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जिम जाने की बात कहकर निकला था :-
अरौल निवासी प्रापर्टी डीलर के 11 बच्चों में सबसे छोटा 13 वर्षीय बेटा बुधवार शाम सात बजे जिम जाने के लिए घर से निकला था। देर रात तक घर ना आने पर कॉल की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह 6:29 बजे पिता के पास किशोर के मोबाइल से फिरौती का मैसेज आया। पिता ने पुलिस से शिकायत की। घर वालों के संदेह जताने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।

साजिश : कॉल गर्ल को बुलाया है.. यह कहकर ले गए थे आरोपी :-
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि अज्जू और हुसैनी ने किशोर को बताया कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। यह सुनकर वह इनके साथ हो लिया। दोनों के पास रस्सी थी। किशोर ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि युवती को बांधकर फिल्मी स्टाइल में संबंध बनाएंगे। लेकिन, खंडहर पहुंचते ही दोनों ने किशोर के ही हाथ-पैर बांध दिए और कुकर्म किया, फिर रस्सी से उसका गला कस दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button