उत्तराखंड
उत्तराखंड में फिर से मौसम के बिगड़ने के आसार…… बारिश और बर्फबारी का अंदेशा
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव की होने की आहट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 से 21 जनवरी तक राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 3000 मीटर से ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी की भी संभावना है।
मैदानी इलाकों में, जैसे उधम सिंह नगर और हरिद्वार में सुबह और शाम को कोहरा छा सकता है, जबकि शेष हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। 22 और 23 जनवरी को राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे कि स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।