उत्तर प्रदेश

यूपी में छह की मौत, किसी के सिर की हड्डियां टूटीं… किसी का शरीर हुआ चकनाचूर, शवों का ऐसा हाल देख कांपे डॉक्टर

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रोडवेज की बस टक्कर से जान गंवाने वाली मां-बेटी समेत छह लोगों के शवों का दो डॉक्टरों की टीम ने पांच घंटे में पोस्टमार्टम किया। हादसा कितना भयानक था इसकी गवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे रही है। टक्कर लगने से किसी के सिर की हड्डियां टूट गई थी तो किसी का शरीर चकनाचूर हो गया था।

कुंदरकी के अब्दुल्लापुर निवासी करन सिंह अपने फुफेरे भाई कटघर क्षेत्र के रफातपुर निवासी धर्मपाल की बेटी संध्या की रविवार को दिन में बरात आई थी। करन सिंह गांव के ही संजू के ऑटो से अपनी पत्नी सीमा, बेटी, भाई की बेटी, बहन समेत परिवार के 10 लोगों के साथ रफातपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

बस ने ऑटो को मारी टक्कर :-
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कटघर क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जैसे ही ऑटो रफातपुर अंडरपास के करीब पहुंचा तभी पीछे से तेजी से आई मेरठ डिपो की बस ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में अब्दुल्लापुर निवासी ऑटो चालक संजू सिंह (36), करन सिंह की पत्नी सीमा (40), बेटी अनाया सिंह (12), भतीजा अभय (15) पुत्र ओमवीर, बहन सुमन (24) पत्नी हरदीप निवासी मधपुरी थाना मैनाठेर, चचेरे भाई मुरारी की बेटी आरती (20) की मौत हो गई।

कई घायलों को अस्पताल में इलाज जारी :-
सुमन सात माह की गर्भवती थी। जबकि करन सिंह, भतीजी झलक (15) और अंशु (18), भतीजे दिनेश की बेटी अनुष्का (9), चचेरे भाई मुरारी की बेटी रानी (17) गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। उनका अलग अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएम के आदेश पर रविवार की रात सभी छह शवों का पोस्टमार्टम किया। दो डॉक्टरों और कर्मचारियों की टीम ने रविवार रात 11 बजे से सोमवार की सुबह करीब चार बजे तक शवों का पोस्टमार्टम किया गया।

अनाया, अभय और आरती के शरीर चकनाचूर :-
सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सीमा, सुमन और चालक संजू के सिर की हड्डियां टूट गई थीं। सिर से खून बह जाने के कारण इनकी मौत हुई थी। इसके अलावा अनाया, अभय और आरती के शरीर तो चकनाचूर ही हो गया था। इनके सिर, हाथ पैर की हड्डियां भी टूट गई थीं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह चार बजे तक सभी शवों के पोस्टमार्टम कराने के परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी :-
मुरादाबाद के कटघर थाने में पुलिस ने घायल करन सिंह के भाई चमन की तहरीर पर हादसा करने वाली बस के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कुंदरकी थानाक्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी चमन ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उनके भाई करन सिंह परिवार के दस सदस्यों के साथ गांव के ही संजू सिंह के ऑटो में सवार होकर रफातपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कटघर क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रफातपुर अंडरपास के पास मेरठ डिपो की बस ने ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया।

चमन का कहना है कि चालक ने लापरवाही और तेजी से बस को चलाते हुए ऑटो में टक्कर मारी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (बी) और 106 (1) में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चालक की तलाश की जा रही है।

विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त की :-
भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने अब्दुल्लापुर गांव में सभी मृतकों के घरों पर पहुंच कर मृतको के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हादसे पर दुख जताया। इस दौरान विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र भेजने के उपरांत शासन स्तर कल तक सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद मिलेगी। दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा हूं। साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ पीड़ित परिवारों को मिलेगा। अंतिम संस्कार में विक्की ठाकुर, विजय सिंह, नफीसुल हसन, रंजीत ठकुर, प्रधान तैय्यब अली, कल्लू शर्मा, सतीश चौधरी समेत अन्य लोग भी शामिल हुए।

शव यात्राओं को श्मशान तक पहुंचना हुआ दुश्वार :-
रामगंगा नदी के किनारे बसे अब्दुल्लापुर गांव के लोग सोमवार को जब पांच लोगों की शवयात्रा में शामिल होकर अंतिम संस्कार करने नदी के पास श्मशान घाट पर पहुंचे तो अर्थी ले जाने वालों को एक किलोमीटर की पगडंडियों और खेतों के बीच होकर तय करनी पड़ी। आलम ये रहा कि लकड़ियों व उपलों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली को श्मशान तक ले जाने के लिए चकरोड को रोटावेटर से समतल करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने दो बीघा श्मशान घाट की भूमि और रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई।

मौके पर मौजूद लेखपाल मोहम्मद फैजान ने आश्वस्त किया कि राजस्व अभिलेख के अनुसार श्मशान घाट की भूमि और चकरोड को चिहिन्त कर समस्या को दूर किया जाएगा। इससे पूर्व सपा विधायक हाजी मोहम्मद रिजवान ने मृतकों के घर जाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदन व्यक्त की। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार, प्रदीप कुमार, आसिफ पाशा, जिला पंचायत अध्यक्ष पति डॉ ब्रजेश चौहान, एआईएमआईएम के नेता हाफिज मोहम्मद वारिस, जिपं सदस्य पति हाजी मोहम्मद रफी, रामभरोसे भारती, धर्मेंद्र लाठर सहित कई लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त की।

सीएम राहत कोष से मृतक के परिजनों को मिलेंगे दो-दो लाख :-
मुरादाबाद में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले छह लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मिलेगी। कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह मंगलवार को चेक वितरित करेंगे।

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से शनिवार को ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई। साथ ही पांच लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने तत्काल सहायता के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से वार्ता की। डीएम अनुज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का आदेश जारी किया गया। सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों ने सोमवार की दोपहर डीएम को राहत कोष का चेक प्रदान किया। डीएम ने बताया कि चेक कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह मंगलवार को वितरित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button