यूपी के लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स को हैप्पी दिवाली; महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के करीब 20 लाख कर्मचारियों और 8 लाख पेंशनरों का दीपावली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी है. दीपावली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा. राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की जाएगी. महंगाई भत्ते का जुलाई 2024 से भुगतान किया जाएगा. अराजपत्रित कर्मचारियों(non-gazetted employees) के लिए बोनस का भी एलान होगा.
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते और अन्य जरूरी भत्तों का बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जिसके साथ ही अब राज्य सरकार भी इसकी तैयारी में जुट गई है.ऐसी परंपरा रही है कि जब भी केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है, उसके 15 से 20 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार भी यह बढ़ोतरी लागू कर देती है. शासन के उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग और कार्मिक विभाग ने इस संबंध में जरूरी तैयारियां कर ली हैं. अगले सप्ताह इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद कर्मचारियों के वेतन में 4% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारियों को तय बोनस भी दिया जाएगा मगर यह बोनस राजपत्रित अधिकारियों को नहीं मिलेगा.