विकासखण्डों में सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छता सेवा अभियान को किया गया संचालित, मिशन शक्ति में महिलाओं के स्वावलंबन, सम्मान, सुरक्षा के लिए जनपदवासी, अधिकारी सहित सभी संभ्रान्तजन बढ़-चढ़कर करें कार्य

● विकासखण्डों में सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छता सेवा अभियान को किया गया संचालित
● मिशन शक्ति में महिलाओं के स्वावलंबन, सम्मान, सुरक्षा के लिए जनपदवासी, अधिकारी सहित सभी संभ्रान्तजन बढ़-चढ़कर करें कार्य
● माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा विकासखण्ड सरसावा के ग्राम बलवंतपुर में किया गया श्रमदान
● श्रमदान कर स्वयं लगाई झाडू
● ग्रामवासियों को स्वच्छता के बताए फायदे
● स्वच्छता से ही गुजरती है आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास की कुंजी
● विधायक नकुड़ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी
सहारनपुर, दिनांक 25 सितम्बर, 2025 (सू0वि0)।
माननीय मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा विकासखंड सरसावा की ग्राम पंचायत सलेमपुर के राजस्व गांव बलवंतपुरा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छता सेवा अभियान पखवाड़ा के अवसर पर स्वच्छता श्रमदान करते हुए ग्रामीणों स्वच्छता के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति में महिलाओं के स्वावलंबन, सम्मान, सुरक्षा के लिए जनपदवासी, अधिकारी सहित सभी संभ्रान्तजन बढ़-चढ़कर करें कार्य। प्रभारी मंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य अर्जित करने में स्वच्छता के महत्व को परिभाषित किया। उन्होने कहा कि स्वच्छता विकसित समाज का दर्पण है।
विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। स्वच्छता श्रमदान के अवसर पर खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत ग्राम प्रधान सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी एवं क्षेत्र के गणमान्य गण उपस्थित रहें। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित स्वच्छता श्रमदान एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाते हुए बृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया एवं पूर्व से चिन्ह्ति ब्लैक स्पाट की सफाई भी कराई गई।
विकासखंड सढौली कदीम कि ग्राम पंचायत सढौली कदीम एवं नौगांवा में स्वच्छता श्रमदान किया गया। विकासखंड सभागार में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री महिपाल सिंह बाल्मीकि की गरिमा मय उपस्थिति में स्वच्छता एवं विकास संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा सामूहिक रूप से श्रमदान करते हुए एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण भी किया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी द्वारा विकासखंड बलिया खेड़ी की ग्राम पंचायत लाखनौर, विकासखंड नागल की ग्राम पंचायत मनोहरपुर में खंड विकास अधिकारी असलम प्रवेश प्रवीण कुमार शर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत ग्राम पंचायत के प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। विकासखंड देवबंद की ग्राम पंचायत देवबंद देहात में खंड विकास अधिकारी देवबंद एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समेत ग्राम पंचायत के ग्राम वासीगण उपस्थित रहे।
जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान करते हुए विशेष अभियान सफाई अभियान संचालित करने के साथ ही साथ एक पेड़ मां के नाम पर पेड़ भी लगाए गए कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन में जनपद के समस्त ग्राम प्रधान सचिव ग्राम पंचायत सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा जनपद वासियों का योगदान रहा।




