मनोरंजन

कहीं दिखाई गई हिट फिल्में, कहीं जारी हुआ पोस्टर, दुनियाभर के प्रशंसकों ने अभिनेता धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में शामिल महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से भारत ही नहीं बल्कि जापान, रूस, कनाडा व पूरे पश्चिमी एशिया में प्रशंसकों में शोक की लहर है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इसका प्रमुखता से जिक्र किया गया। लाखों प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी, वहीं कई अंतरराष्ट्रीय चैनलों ने उनकी याद में “शोले” और अन्य सुपरहिट फिल्मों का विशेष प्रसारण किया।

जापान में दिखाई गई धर्मेंद्र की हिट फिल्में :-
धर्मेंद्र के निधन के बाद जापान के प्रमुख मनोरंजन नेटवर्क सिनेमा टुडे जापान, निप्पॉन न्यूज नेटवर्क (एनएनएन) व याहू जापान एंटरटेनमेंट ने विशेष कवरेज चलाया। इन चैनलों ने धर्मेंद्र की फिल्म “शोले, चुपके चुपके, सीता और गीता व अनुपमा” के दृश्य प्रसारित किए। टोक्यो और ओसाका में प्रशंसकों ने मोमबत्तियां जलाकर उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी। कनाडा के टोरंटो, वैंकूवर समेत कई शहरों में लोगों ने पार्कों, गुरुद्वारों व सांस्कृतिक केंद्रों के बाहर धर्मेंद्र की याद में मोमबत्तियां जलाईं। युवाओं ने लिखा वे सिर्फ परदे के हीरो नहीं, हमारे घरों की याद थे। रूस के राष्ट्रीय प्रसारण चैनल आरआईए नोवोस्ती, स्पुतनिक रूस व रूसिया टीवी कल्चर ने धर्मेंद्र को सोवियत काल का सबसे प्रिय विदेशी अभिनेता कहा। मॉस्को, कजान और सेंट पीटर्सबर्ग में फिल्म प्रेमियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पश्चिमी एशिया के देशों ने भी किया याद :-
पश्चिमी एशिया के देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत और ओमान में भी धर्मेंद्र के लाखों प्रशंसक हैं। इन देशों के फिल्मी चैनलों ने उनकी याद में विशेष फिल्मों का प्रसारण किया। “शोले, दुश्मन और राजा जानी” जैसी फिल्में दिखाई गईं। दुबई के बॉलीवुड फैंस एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि पोस्टर जारी करते हुए लिखा, धर्मेंद्र सिर्फ अभिनेता नहीं, भारतीय सिनेमा के सांस्कृतिक दूत थे। धर्मेंद्र का जाना ना केवल भारतीय सिनेमा के लिए एक युग का अंत है, बल्कि जापान, रूस और पूरे पश्चिमी एशिया के उन लाखों दर्शकों के लिए भी गहरा आघात है, जिनके लिए धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि भावनाओं, रोमांस, दोस्ती और भारतीय फिल्म संस्कृति का प्रतीक थे। उनकी फिल्में आज भी दुनिया के कई देशों में दिखाई जाती हैं और आने वाले वर्षों में भी उनका जादू अमर रहने वाला है।

दुनियाभर में थे चाहने वाले :-
इंडियन ओवरसीज वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन (आईओडब्ल्यूओ) के अनुसार, धर्मेंद्र उन चुनिंदा भारतीय अभिनेताओं में थे जिन्हें एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका तक समान रूप से पसंद किया गया। जापान में 1980-1995 के बीच आयात होने वाली भारतीय फिल्मों में लगभग 27% में धर्मेंद्र की प्रमुख भूमिकाएं थीं, जबकि रूस (पूर्व सोवियत संघ) में 1975-1989 के बीच टेलीविजन री-टेलीकास्ट रेटिंग्स में धर्मेंद्र की फिल्में औसतन 14-18 मिलियन दर्शकों तक पहुंचीं। पश्चिमी एशिया में एक्शन–रोमांस शैली के कारण वीएचएस और सैटेलाइट टीवी पर उनकी फिल्मों की मांग 1990 के दशक में सबसे अधिक रही। कई देशों में उनके फैन क्लब आज भी सक्रिय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button