महेश बाबू के लिए बोलीं शिल्पा शिरोडकर – “दो बार वर्कआउट करते हैं, उन्हें पार्टी करना पसंद नहीं”…

बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर ने महेश बाबू को लेकर कुछ टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि महेश बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं और वे घर का सादा खाना ही पसंद करते हैं। भारतीय तेलुगु फिल्म अभिनेता महेश बाबू को उनकी शानदार फिल्मों और एक्शन सीन को लेकर चर्चा होती रहती है। महेश बाबू का शिल्पा शिरोडकर से भी रिश्ता है। शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर महेश बाबू की पत्नी हैं। शिल्पा ने महेश बाबू को लेकर कुछ बातें कही हैं।
बहुत हार्ड वर्क करते हैं :-
शिल्पा शिरोडकर ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में कहा, वाकई उसकी उम्र कम हो रही है। इतना ही नहीं, सच में महेश सबसे अच्छे एक्टर हैं। वह बहुत ज्यादा हार्ड वर्क करते हैं। सभी अभिनेता हार्ड वर्क करते हैं, लेकिन मैं महेश का काम देखती हूं इसलिए कह सकती हूं।
वो दिन में दो बार वर्कआउट करते हैं :-
शिल्पा ने कहा, महेश को वे बहुत करीब से जानती हैं इसलिए कह सकती हैं कि वह दिन में दो बार वर्क आउट करते हैं। वे घर का साधारण सा खाना ही पसंद करते हैं। ये जो भी है, सब अपने माइंड और हार्ट का खेल है। शिल्पा ने बताया कि महेश बाबू को पार्टी करना भी पसंद नहीं है।
मुफासा को भी दी आवाज :-
महेश बाबू ने “मुफासा: द लायन किंग” को भी आवाज दी। फिल्म के तमिल वर्जन को दी आवाज के कारण यह फिल्म काफी चर्चाओ में रही। फिल्म में महेश बाबू ने मुफासा को आवाज दी। इस फिल्म को लेकर महेश बाबू ने कहा, मुफासा हर पीढ़ी का पसंदीदा किरदार है। फिल्म को परिवारों के साथ देखने का अनुभव बेहद संतोषजनक होगा। मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा सम्मान है।
इस फिल्म में नजर आएंगे अभिनेता :-
काम की बात करें तो नम्रता ने महेश से शादी के बाद अभिनय छोड़ दिया। वहीं महेश फिल्म SSMB29 के लिए अपनी कमर कस रहे हैं। इस फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। SSMB29, 14 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
