क्या “देवा” से धमाल मचा पाएंगे शाहिद कपूर….. एडवांस बुकिंग में अब तक इतनी हुई कमाई

“देवा” की एडवांस बुकिंग की बीते दिन यानी 29 जनवरी से शुरू हुई थी। शाहिद कपूर की बहु प्रतीक्षित फिल्म “देवा” इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म में अभिनेता एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। यही वजह है कि उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
एडवांस बुकिंग से अब तक हुई इतनी कमाई :-
बॉक्स ऑफिस के ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने बुधवार तक 26,220 टिकटों की बिक्री कर ली है। बुकिंग 7,074 शो के लिए हुई है। एडवांस बुकिंग से फिल्म ने कुल 64.05 लाख रुपये की कमाई की है, लेकिन अगर ब्लॉक सीट्स को भी शामिल किया जाए तो यह आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 28 लाख रुपये तक पहुंच गया है। गौर करने वाली बात यह है कि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं, देर रात तक इनमें और बदलाव संभव है।
अच्छी ओपनिंग के लिए करनी होगी इतनी कमाई :-
इन आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि “देवा” अपने पहले दिन करीब चार से पांच करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फिल्म का बजट लगभग 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत करने के लिए कम से कम लागत के 10 फीसदी के बराबर पहले दिन कमाई करनी होगी।
ये सितारे भी हैं इस फिल्म में :-
फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं। वहीं, पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाली हैं। रोशन एंड्रयूज ने निर्देशन में बनी इस फिल्म में पावेल गुलाटी भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
स्काई फोर्स से मिलेगी टक्कर :-
इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है। दरअसल, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म “स्काई फोर्स” पहले ही 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
