“सबका दिल गर्व से भर दिया”, मीरा राजपूत ने “होमबाउंड” में देवर ईशान खट्टर के प्रदर्शन की तारीफ की

फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी, बिजनेसवुमन, लेखिका और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीरा राजपूत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरी पर फिल्म “होमबाउंड” की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने देवर ईशान खट्टर की तारीफों के पुल भी बांधे हैं।
मीरा का पोस्ट :-
मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर “होमबाउंड” की फिल्म का एक स्क्रिनशॉट शेयर किया और साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने देवर ईशान खट्टर की नई फिल्म “होमबाउंड” में उनके शानदार अभिनय की सराहना की। मीरा ने फिल्म देखने के बाद एक भावुक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने लिखा कि फिल्म देखकर उन्हें बहुत कुछ महसूस हुआ, लेकिन शब्दों में बयान करना मुश्किल था। उन्होंने कहा, “कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो दिल को छू जाती हैं। तब चुप्पी ही सबसे बड़ी ताली बजती है और आंसू ही सच्ची तारीफ होते हैं।”
ईशान के लिए मीरा ने लिखी खास बात :-
मीरा ने अपने देवर ईशान के लिए लिखा, “तुमने हम सबका दिल गर्व से भर दिया। अपनी कला से दुनिया को छूते रहो।” उन्होंने विशाल जेठवा की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपने किरदार को इतना जीवंत कर दिया। इसके साथ ही मीरा ने फिल्म “होमबाउंट” के निर्देशक नीरज घायवान को भी धन्यवाद किया।
कैसे है भाभी-देवर का रिश्ता :-
मीरा और ईशान के बीच बहुत गहरा रिश्ता है। दोनों लगभग एक ही उम्र के हैं, इसलिए वे अच्छे दोस्त भी हैं। मीरा के ये शब्द ईशान की कामयाबी पर उनके प्यार को दर्शाते हैं। मीरा और ईशान अक्सर एक साथ इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करते हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं।
“होमबाउंड” के बारे में :-
फिल्म “होमबाउंड” नीरज घायवान ने बनाई है। इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म भारत की ओर से इस साल के ऑस्कर के लिए चुनी गई है। दर्शकों और आलोचकों ने इसके अभिनेताओं के अभिनय की खूब तारीफ की है। यह साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है और ऑस्कर में भारत की उम्मीद बनी हुई है।




