हुमा कुरैशी से क्यों तंग आईं सोनाक्षी सिन्हा ? सोशल मीडिया पर लगाई सुरक्षा की गुहार

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के बीच गजब की बॉन्डिंग है। दोनों साथ में घूमती-फिरती और पार्टी करती देखी जाती हैं। इतना ही नहीं, सोनाक्षी की शादी में भी हुमा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दोनों फिल्म “डबल एक्सएल” में साथ काम कर चुकी हैं। मगर, हाल ही में सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें हुमा से सुरक्षा चाहिए। आखिर इसमे क्या है सच्चाई?
बोलीं- “मुझे सुरक्षा चाहिए” :-
सोनाक्षी ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे और हुमा नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, “पीछा करने वाले यहां भी आ गए”। सोनाक्षी कुछ मुंह बनाती दिख रही हैं, वहीं हुमा हंसती-मुस्कुराती हुई। दूसरी फोटो में सोनाक्षी सिन्हा मास्क लगाए नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा है, “मुझे तुमसे प्रोटेक्शन चाहिए, प्लीज”।
हुमा कुरैशी ने ली चुटकी :-
हुमा कुरैशी ने सोनाक्षी का यह पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिर से शेयर करते हुए चुटकी ली है। उन्होंने लिखा है, “प्रोडक्शन बहुत अच्छा है। मेरे लिए एक देसी बॉडीगार्ड भेजी है, जो फ्लाइट में मेरी सुरक्षा कर सके”। उन्होंने सोनाक्षी की फोटो के साथ आगे लिखा है, “मेरी फीमेल बॉडीगार्ड”। फिलहाल यह क्लियर नहीं है कि दोनों साथ में कहां जा रही हैं। क्या दोनों एक बार फिर कोई फिल्म साथ करने वाली हैं ? इस बारे में भी कुछ आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
