सैफ के जल्दी ठीक होने के सवालों पर भड़कीं बहन सबा पटौदी, बोलीं- खुद को शिक्षित करें…

सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी भाई के जल्दी ठीक होने पर उठ रहे सवालों के जवाब देने और उनका बचाव करने के लिए आगे आई हैं। उन्होंने पोस्ट साझा कर जवाब दिया।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में उनके मुंबई स्थित घर पर चोर द्वारा चाकू से हमला किया गया। इस हमले में घायल होने के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में ऑप्रेशन और सर्जरी करानी पड़ी, जिसके बाद वह ठीक होकर घर लौटे हैं। इस बीच उन्हें मामले की जांच में भी सहयोग करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर उनकी इतनी जल्दी ठीक होने को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है, जिस पर अब उनकी बहन सबा पटौदी ने चुप्पी तोड़ी है।
सबा पटौदी का पोस्ट :-
सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी अब इन संदेहों को दूर करने और अपने भाई के जल्दी स्वस्थ होने का बचाव करने के लिए आगे आई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने बताया कि बड़ी सर्जरी के बाद इतनी तेजी से ठीक होना कोई असामान्य बात नहीं है।
सबा ने यूं किया भाई का बचाव :-
सबा पटौदी द्वारा साझा की गई पोस्ट में डॉ. कृष्णमूर्ति ने कई घावों के कारण सर्जरी के बाद सैफ अली खान के पांच दिन में ठीक होने पर संदेह को खारिज कर दिया। हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा, ‘जिन लोगों की हृदय बाईपास सर्जरी हुई है, वे तीसरे या चौथे दिन सीढ़ियां चढ़ते हैं…अपने आप को शिक्षित करें।’ उन्होंने अपनी 78 वर्षीय मां की रीढ़ की सर्जरी के बाद चलने का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने दोहराया कि बड़ी सर्जरी के मामलों में जल्दी ठीक होना असामान्य नहीं है।
अभिनेता के जल्दी ठीक होने पर उठे हुए है सवाल :-
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने खान की चोटों की गंभीरता पर सवाल उठाया।निरुपम ने तो अस्पताल से बाहर आने के बाद अभिनेता की कूदने और चलने की क्षमता का भी मजाक उड़ाया। हालांकि, अभिनेत्री पूजा भट्ट भी सैफ अली खान के समर्थन में सामने आईं और उन्होंने सभी को ‘षड्यंत्र सिद्धांतकार बताते हुए उनकी निराधार अटकलों की आलोचना की। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों ने पहले भी उनकी प्रशंसा की थी, जब वह शरीर में चाकू घुसा होने के बावजूद अस्पताल गए थे।
आरोपी पर केस दर्ज :-
हमले का कथित आरोपी अब पुलिस की हिरासत में है। बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने 16 जनवरी को डकैती के प्रयास में कथित तौर पर सैफ अली खान को निशाना बनाया था। वह 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में है। मामला बीएनएस की धारा 311, 312, 331(4), 331(6) और 331(7) के तहत दर्ज किया गया है। हमले के बाद खान की छह घंटे लंबी सर्जरी हुई, जिसका स्वास्थ्य बीमा आवेदन भी ऑनलाइन लीक हो गया।
