World Cancer Day 2025 :- इन सितारों ने जानलेवा बीमारी के आगे नहीं टेके घुटनें, कैंसर पेशेंट्स के लिए बने मिसाल

आज विश्व कैंसर दिवस है। इस अवसर पर हम बॉलीवुड की उन हस्तियों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने इस गंभीर बीमारी से जंग को जीता है। यह सितारें कैंसर पेशेंट्स को इसके प्रति लगातार जागरूक करते रहते हैं।
आज दुनियाभर में विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। यह हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम और इलाज के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता है। पिछले कुछ वर्षों में इस बीमारी ने बॉलीवुड की कई सितारों को प्रभावित किया है। आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे कैंसर जैसी बीमारी से जंग जीत चुके हैं।
सोनाली बेंद्रे :-
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी इस बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं। साल 2018 में उन्हें इस बीमारी का पता चला। अभिनेत्री को मालूम हुआ की उन्हें स्टेज फोर मेटास्टेटिक कैंसर है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए इसके बारे में अपने फैंस को बताया। उन्होंने लिखा था, “मैं इस लड़ाई का डटकर सामना कर रही हूं, यह जानते हुए कि मेरे पीछे मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है।” अभिनेत्री ने अपना इलाज में न्यूयॉर्क में करवाया था, जिसके कुछ वर्षों बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गईं।
संजय दत्त :-
“खलनायक” अभिनेता संजय दत्त को साल 2020 में स्टेज फोर लंग कैंसर का पता चलता है। उन्होने डटकर इस बीमारी का सामना किया। कुछ महीनों बाद उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा करते हुए लिखा, “पिछले कुछ हफ्ते मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल समय थे, लेकिन जैसा कहा जाता है कि भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है” और आज अपने बच्चे के जन्मदिन पर मैं इससे जीत चुका हूं।”
मनीषा कोइराला :-
मनीषा कोइराला भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं। उन्हें साल 2012 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली। इसके बाद से मनीषा इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैला रही हैं।
ताहिरा कश्यप :-
अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर का पता साल 2018 में चला। एक लंबे इलाज के बाद वह कैंसर से मुक्त हो गईं। साल 2024 में ताहिरा ने अपने निर्देशन की शुरुआत की।
महिमा चौधरी :-
अभिनेत्री महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं। कैंसर से जंग जीतने के बाद वह लगातार इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं।
किरण खेर :-
साल 2021 में अनुपम खेर ने खुलासा किया था कि किरण खेर को एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। वहीं, अभिनेत्री ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वह इलाज के दौरान भी काम कर रही थीं। अभिनेत्री ने बताया था कि शुरुआती छह से आठ महीने बहुत ज्यादा कठिन थे।
राकेश रोशन :-
फिल्म निर्माता राकेश रोशन भी गले के कैंसर से जूझ चुके हैं। उन्होंने बहादुरी के साथ इस बीमारी से जंग लड़ी और जीत हासिल की। साल 2019 में ऋतिक रोशन ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “वह शायद सबसे मजबूत आदमी हैं, जिन्हें मैं जानता हूं। कुछ हफ्ते पहले गले के शुरुआती चरण के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के निदान के बाद आज वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।”
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में इलाज के साथ-साथ अपनों के साथ और सही सलाह की भी जरूरत होती है। सही उपचार और हौसले के साथ इस बीमारी से जंग जीतना आसान हो जाता है।
