मनोरंजन

Saif Ali Khan को लात मारने के चक्कर में Twinkle Khanna तुड़वा बैठी थीं अपनी टांग, लोहे की रॉड पर दे मारा था पैर

बी-टाउन की दिग्गज अदाकारा ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने शॉर्ट टर्म करियर में कई अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर किया है। उन्होंने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ कुल तीन फिल्मों में काम किया और उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया। मगर क्या आपको पता है कि उनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग कैसी थी?

फिल्मों के सेट पर या तो कोई दोस्त बनता है या फिर दुश्मन। सैफ अली खान और ट्विंकल की बॉन्डिंग इससे अलग थी। दोनों का बॉन्ड खट्टा-मीठा था। वे एक-दूसरे की टांग भी खींचते थे और एक-दूसरे की परवाह भी करते थे। सेट पर दोनों खूब झगड़ते थे और एक बार इस झगड़े के चक्कर में ट्विंकल को अस्पताल तक जाना पड़ गया था।

सैफ के चक्कर में घायल हो गई थीं ट्विंकल खन्ना

दरअसल, एक फिल्म के सेट पर ट्विंकल खन्ना को सैफ अली खान पर इतना गुस्सा आया कि वह उन्हें लात मारने वाली थीं कि तभी उनका पैर एक लोहे की रॉड से लड़ गया और फिर एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाना पड़ गया था। सैफ की मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ अपने शो ट्वीक इंडिया में खुद ट्विंकल ने यह किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था-

इन फिल्मों में नजर आए सैफ-ट्विंकल

सैफ अली खान और ट्विंकल खन्ना ने साल 1996 में पहली बार साथ में काम किया था। यह फिल्म थी दिल तेरा दीवाना। इसके करीब तीन साल बाद एक बार फिर ट्विंकल और सैफ की जोड़ी फिल्म ये है मुंबई मेरी जान में बनी।ट्विंकल की आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा थी और इसी में वह आखिरी बार सैफ के साथ नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button