उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
  • जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल द्वारा चलाई गयी बडी मुहिम, मुख कैंसर जांच सर्वे में 1813896 जनों का किया गया सर्वे
  • प्रसव शत-प्रतिशत संस्थागत ही हो, ग्राम प्रधानों का किया जाए संवेदीकरण
  • घरेलू प्रसव रोनके हेतु जनसमुदाय को किया जाए जागरूक, संचालित की जाएं संवाद गतिविधियां, बताए जाएं संस्थागत प्रसव के फायदे

सहारनपुर, दिनांक 03 अक्टूबर, 2025 (सू0वि0)।

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मुख कैंसर जांच सर्वे में 1813896 जनों का सर्वे किया गया। अभियान में 273868 व्यक्ति तंबाकू सेवन करने वाले मिले। इनमंे से 03 व्यक्ति जो कैंसर से ग्रसित पाए गये उनका राजकीय मैडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्टोक में दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रहें और प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी के पास निश्चित फोर्मेट हो जिसमें उनको मांग के संबंध में स्पष्टता रहे। वीएचएनडी सत्रों हेतु व्यस्क एवं बच्चो की वजन मशीन यथा संभव प्रत्येक ब्लॉक में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। जननी सुरक्षा योजना के तहत मंत्रा पोर्टल के माध्यम से भुगतान समय से देना सुनिश्चित किया जाए। टीकाकरण नियमित तौर पर किया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं का चयन यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। जिन ब्लाकों में जननी सुरक्षा के अन्तर्गत कम प्रगति पाई गयी उनको बढाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आमजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चिकित्सक पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य को करना सुनिश्चित करें। क्षय रोगियों से निरंतर संवाद बनाते हुए फीडबैक लिया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि प्रसव शत-प्रतिशत संस्थागत ही हो। इस हेतु ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण किया जाए। घरेलू प्रसव रोनके हेतु जनसमुदाय को जागरूक किया जाए। संवाद गतिविधियां संचालित की जाएं तथा संस्थागत प्रसव के फायदे बताए जाएं।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सीएमएस डॉ0 इंद्रा, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button