UP Board Result 2025 : 12वीं में अमेठी… 10वीं आगरा अव्वल, चंदौली-सोनभद्र फिसड्डी, इन छोटे जिलों का प्रदर्शन बेहतर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में अमेठी प्रदेश में अव्वल रहा। यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.65 फीसदी है, जबकि हाईस्कूल में आगरा का परिणाम सबसे बेहतर रहा। आगरा में 94.99 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
वहीं, इंटर में पूर्वांचल का चंदौली और हाईस्कूल में सोनभद्र जिला सबसे पीछे रहा। इन दोनों ही जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 65.70 एवं 74.72 फीसदी रहा।
यूपी बोर्ड मुख्यालय की ओर से परीक्षा परिणाम के जो आंकड़े जारी किए गए, उसमें इंटर में 81.67 एवं हाईस्कूल में 90.11 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह रही पिछली बार की तरह इस बार भी छोटे जिलों का प्रदर्शन बेहतर रहा।
इंटर की बात करें तो बेहतर परिणाम देने वाले टॉप टेन जिलों में इस बार अमेठी, अमरोहा, बस्ती, फतेहपुर, महारागंज, चित्रकूट, हापुड़, शामली शामिल रहे। वहीं, हाईस्कूल में बस्ती, भदोही, गोंडा, मऊ जिलों ने टॉप टेन जिले में अपना स्थान बनाया।

पिछले साल भी था छोटे जिलों का प्रदर्शन काफी बेहतर :-
बता दें कि वर्ष 2024 की यूपी बोर्ड परीक्षा में भी छोटे जिलों का प्रदर्शन काफी बेहतर था। तब हाईस्कूल में भदोही और इंटर में अमरोहा जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत अव्वल था।
आबादी के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े जिले प्रयागराज की बात करें तो यहां इंटर एवं हाईस्कूल में सर्वाधिक परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इंटर में प्रयागराज का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.43 फीसदी रहा। सूबे में प्रयागराज 37 वें स्थान पर रहा, जबकि पिछली बार प्रदेश में प्रयागराज 52 वें स्थान पर था।
इस बार सातवें स्थान पर रहा प्रयागराज :-
इसी तरह हाईस्कूल में प्रयागराज के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.99 फीसदी रहा। इस हिसाब से प्रयागराज इस बार सातवें स्थान पर रहा, जबकि 2024 की परीक्षा में प्रयागराज सूबे में दूसरे स्थान पर आया था। तब यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.51 फीसदी था।

इंटरमीडिएट परिणाम में टॉप टेन जिले :-
जिले का नाम उत्तीर्ण प्रतिशत
अमेठी 92.65 प्रतिशत
अमरोहा 90.55 प्रतिशत
वाराणसी 89.53 प्रतिशत
बस्ती 89.29 प्रतिशत
फतेहपुर 89.02 प्रतिशत
महाराजगंज 88.81 प्रतिशत
चित्रकूट 88.74 प्रतिशत
गाजियाबाद 88.28 प्रतिशत
हापुड़ 87.80 प्रतिशत
शामली 87.41 प्रतिशत
हाईस्कूल परिणाम में टॉप टेन जिले :-
जिले का नाम उत्तीर्ण प्रतिशत
आगरा 94.99 प्रतिशत
बस्ती 94.67 प्रतिशत
मथुरा 94.60 प्रतिशत
कानपुर नगर 94.35 प्रतिशत
भदोही 94.13 प्रतिशत
मुरादाबाद 94.07 प्रतिशत
प्रयागराज 93.99 प्रतिशत
गोंडा 93.81 प्रतिशत
मेरठ 93.47 प्रतिशत
मऊ 93.30 प्रतिशत
हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश के बड़े जिलों का प्रदर्शन :-
जिले का नाम उत्तीर्ण प्रतिशत प्रदेश में स्थान
आगरा 94.99 01
मथुरा 94.60 03
कानपुर नगर 94.35 04
मुरादाबाद 94.07 06
प्रयागराज 93.99 07
मेरठ 93.47 09
लखनऊ 92.78 16
गाजियाबाद 92.48 19
गोरखपुर 91.17 30
गौतम बुद्ध नगर 91.15 31
वाराणसी 91.07 34
झांसी 89.97 42
अलीगढ़ 89.96 43
सहारनपुर 89.69 46
बरेली 87.31 60
इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश के बड़े जिलों का प्रदर्शन :-
जिले का नाम उत्तीर्ण प्रतिशत प्रदेश में स्थान
वाराणसी 89.63 03
गाजियाबाद 88.28 08
गौतमबुद्ध नगर 85.62 14
कानपुर नगर 85.45 16
सहारनपुर 84.82 20
गोरखपुर 84.08 23
मुरादाबाद 83.36 29
मेरठ 83.11 32
झांसी 82.89 34
प्रयागराज 82.43 37
लखनऊ 81.17 48
बरेली 79.73 58
मथुरा 76.97 64
आगरा 76.47 65
अलीगढ़ 74.32 68




