आजाद अली (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी हार्दिक शुभकामनाएं

✍️✍️✍️✍️✍️✍️
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
आज़ाद अली (राष्ट्रीय अध्यक्ष) – जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति)
प्रिय देशवासियो,
15 अगस्त वह पावन दिन है जब हमारे देश ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर स्वतंत्रता की सांस ली। यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि उन अमर शहीदों के बलिदान को याद करने का भी है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई।
आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम अपने संविधान की रक्षा करेंगे, हर नागरिक के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाएँगे और एक समृद्ध, समान और खुशहाल भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
आइए, जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर हम सब भारतीय बनकर एकजुट हों, क्योंकि हमारी असली ताकत हमारी एकता है।
आओ, आज़ादी के इस पर्व पर वादा करें कि हम न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे बल्कि अपने कर्तव्यों का भी पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे।”
जय हिंद!
वंदे मातरम्!
📍 जन अधिकार पार्टी ✍️✍️✍️✍️✍️✍️