उत्तराखंड

“MDDA में भ्रष्टाचार का खुलासा जल्द करवाएगी जन अधिकार पार्टी – राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी, उपाध्यक्ष MDDA से कार्रवाई की मांग हुई तेज!”

● MDDA में अवैध कॉलोनियों का खेल ! सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज पर गंभीर आरोप, उपाध्यक्ष MDDA से तत्काल कार्रवाई की मांग!

● देहरादून MDDA के अधिकारी पर लग रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप
● पछवादून क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर!
● MDDA के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज पर जन अधिकार पार्टी ने बोला हल्ला, नहीं हुई कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन!

देहरादून :- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) में भ्रष्टाचार का मामला फिर उजागर हुआ है। जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने MDDA के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अवैध कॉलोनियों के निर्माण और भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

अवैध कॉलोनियों के निर्माण में सरकारी तंत्र की मिलीभगत :-

सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक भारद्वाज ने अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल करते हुए कई अवैध कॉलोनियों को अनुमति दिलवाई और नियमों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर जमीनों की प्लॉटिंग करवा दी। इससे न सिर्फ सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, बल्कि आम जनता के हक पर भी डाका डाला गया।

जन अधिकार पार्टी ने उठाई तत्काल कार्रवाई की मांग ! उपाध्यक्ष MDDA से सख्त कदम उठाने की अपील :-

जन अधिकार पार्टी ने इस घोटाले पर कड़ा रुख अपनाते हुए MDDA के उपाध्यक्ष से मांग की है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषियों को बख्शा न जाए। हेमा भंडारी ने स्पष्ट कहा कि यदि भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश हुई, तो पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

धरना, ज्ञापन और चेतावनी – फिर भी प्रशासन मौन क्यों ?

पार्टी ने पहले भी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था और धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हेमा भंडारी ने कहा कि उपाध्यक्ष MDDA को इस मामले में त्वरित निर्णय लेना चाहिए और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि जनता का प्रशासन पर भरोसा बना रहे।

अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा ऐतिहासिक आंदोलन – हेमा भंडारी :-

जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि MDDA के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस भ्रष्टाचार पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि वे भी इसमें संलिप्त हैं। यदि अभिषेक भारद्वाज के खिलाफ सख्त जांच शुरू नहीं हुई, तो पार्टी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।

भ्रष्टाचार पर अब चुप्पी नहीं, हर हाल में होगा संघर्ष :-

जन अधिकार पार्टी ने साफ कर दिया है कि अब वे बिना न्याय पाए शांत नहीं बैठेंगे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह संघर्ष के लिए तैयार हैं और आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर चुके हैं।

अब देखना होगा कि उपाध्यक्ष MDDA इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं ? और भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं ? जनता की नज़रें प्रशासन पर टिकी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button