जिलाधिकारी श्रीमती मेघा रूपम को अजय कुमार (बेटी रक्षा दल) के जिला संयोजक ने किया सम्मानित

जिलाधिकारी श्रीमती मेघा रूपम को बेटी रक्षा दल अजय कुमार जिला संयोजक ने सम्मानित किया।
बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवाबुद्दीन सिद्दीकी जी के निर्देश पर बेटी रक्षा दल के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी गौतम बुध नगर को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया और बेटियों की रक्षा एवं सुरक्षा एवं शिक्षा स्वाभिमान के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
जिलाधिकारी महोदया ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । बेटी रक्षा दल निरंतर समाज में बेटियों के हित में जागरूकता अभियान चलाकर बेटियों की रक्षा सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्यकम आयोजित करता है

बेटी रक्षा दल गौतम बुध नगर जिला संयोजक अजय कुमार एवं उनकी टीम ने जिलाधिकारी श्रीमती मेघा रूपम जी के कार्यालय पहुंचकर बुके एवं बेटी रक्षा दल का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला सहसंयोजक अनुज कुमार, वसीम खान आदि उपस्थित रहे।




