उत्तर प्रदेश

रेशम विभाग सहारनपुर में जी. पी. अनुरागी (सहायक निदेशक – रेशम) जनपद सहारनपुर का हुआ स्थानांतरण, पूरा स्टाफ हुआ भावुक, छलक उठीं आंखें

राजकीय रेशम फार्म, माण्डूवाला, जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के (Assistant Director) जी. पी. अनुरागी का हुआ स्थानांतरण, भावुक हुआ पूरा स्टाफ, छलक उठीं सभी की आंखें

सहारनपुर-छुटमलपुर- 22 जून 2025
रेशम विभाग सहारनपुर में तैनात रहे जी.पी. अनुरागी का चार वर्षों के शानदार सेवाकाल के बाद स्थानांतरण हो गया है। उनके विदाई समारोह में कर्मचारियों की आंखें नम हो उठीं और पूरे विभाग में भावुकता का माहौल देखने को मिला।

जी.पी. अनुरागी ने अपने विदाई संबोधन में कहा, “मैं सौभाग्यशाली रहा कि मुझे इस क्षेत्र में इतना सहयोग मिला। सरकार की विभिन्न योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का अवसर मिला और विभाग की कई पुरानी त्रुटियों को सुधारने में मैं सफल रहा। इस पूरे कार्यकाल में मेरे सभी सहयोगियों ने मुझे परिवार जैसा साथ दिया, जिसके लिए मैं सदैव सबका आभारी रहूंगा।”

विभागीय कर्मचारियों का कहना था कि जी.पी. अनुरागी जैसे अधिकारी शायद ही हजारों वर्षों में एक बार जन्म लेते हैं। “उन्होंने हमें कभी अधिकारी नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा समझा। कोई भी परेशानी होती, वह सबसे पहले खड़े मिलते थे। उनके मार्गदर्शन में काम करना अपने आप में हमारा सौभाग्य था।”

केवल विभागीय कर्मचारी ही नहीं, बल्कि आम जनता और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी उनके ट्रांसफर पर अफसोस जताया। कई ग्रामवासियों ने बताया कि जी.पी. अनुरागी ने गांव-गांव जाकर योजनाओं की जानकारी दी, लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान सुनिश्चित किये।

अब जब उनका स्थानांतरण हुआ है, तो सहारनपुर उन्हें नम आंखों से विदा कर रहा है। सभी लोग यही कामना कर रहे हैं कि वे जहां भी जाएं, इसी तरह से सेवा करें और सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button