देश

हिमाचल में जगह-जगह भूस्खलन, शिमला में गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, सात दिन भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में माैसम ने करवट बदल दी है। राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में झमाझम बारिश हो रही है। शिमला में सुबह से घनी धुंध छाई हुई है। धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम है। इससे चालकों को गाड़ियां चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, कांगड़ा-धर्मशाला मार्ग भारी बारिश से चेतडू के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे से मार्ग बंद रहा। वाहनों को बाया शीला-औरा-सराह मार्ग से कांगड़ा भेजा गया। वहीं शिमला के जतोग छावनी क्षेत्र में हटनी की धार के पास भूस्खलन के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। भूस्खलन की चपेट में एक गाड़ी भी आई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

स्कूल परिसर में भर गया पानी, बच्चों की मुश्किलें बढ़ीं :-
उधर, शहीद इंदर सिंह माध्यमिक पाठशाला पंडोह में पहली ही बरसात ने अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। स्कूल परिसर में बरसाती पानी भर जाने से विद्यार्थियों व शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते स्कूल का मैदान और प्रवेश द्वार जलमग्न हो गया, जिससे बच्चों का आना-जाना मुश्किल हो गया। कई विद्यार्थियों को जूते उतारकर पानी में चलकर क्लासरूम तक पहुंचना पड़ा। 2023 में आई बरसात में भी पाठशाला का यही हाल था। अभी तक 2023 में टूटी हुई चहारदिवारी नहीं लगी जिस कारण मैदान पूरा पानी में जलमग्न हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल मानसून की शुरुआत में यही स्थिति बनती है लेकिन अब तक जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। अभिभावकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल प्रांगण में जल निकासी की उचित व्यवस्था करने और चाहरदीवारी की मांग की है।

भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट :-
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में सात दिन भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट है। विभाग के अनुसार 20, 21 व 24 जून को राज्य के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। जबकि 22, 23, 25 व 26 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। अगले 2-3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। वहीं बीती रात को नाहन में 84.7, पंडोह 35.0, स्ललापड़ 26.3, सराहन 20.5, पांवटा साहिब 19.8, जोगिंद्रनगर 19.0, पच्छाद 17.2, रामपुर 15.6, गोहर 15.0, कटौला 13.4 और मंडी में 8.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान :-
शिमला में न्यूनतम तापमान 19.0, सुंदरनगर 25.8, भुंतर 23.7, कल्पा 13.6, धर्मशाला 16.8, ऊना 23.9, नाहन 19.1, केलांग 12.6, पालमपुर 21.0, सोलन 21.0, मनाली 19.6, कांगड़ा 24.8, मंडी 24.1, बिलासपुर 26.2, हमीरपुर 26.8, चंबा 26.3, डलहाैजी 16.4, कुफरी 17.0, कुकुमसेरी 12.3, नारकंडा 15.3, भरमाैर 20.1, रिकांगपिओ 17.5, कसाैली 20.1, पावंटा साहिब 26.0, सराहन 14.3 व ताबो में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button