जामिया आयशा लिल बनात गर्ल्स स्कूल छुटमलपुर में हुआ भव्य सम्मान समारोह का आयोजन, मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

आज तक समाचार
✍✍✍✍✍✍
आज दिनांक 5/5/2025 को जामिया आयशा लिल बनात गर्ल्स स्कूल छुटमलपुर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
छुटमलपुर (सहारनपुर) :- आज जामिया आयशा लिल बनात गर्ल्स स्कूल, छुटमलपुर में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ए.एच.पी. इंटर कॉलेज छुटमलपुर के चेयरमैन श्री ठाकुर राजकुमार जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत छुटमलपुर के अधिशासी अधिकारी जनाब कमलकांत जी और विशेष अतिथि के रूप में मौलाना कबीरुद्दीन फरान साहब हिमाचल प्रदेश से तशरीफ लाए।

इस सम्मान समारोह में स्कूल की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम छात्राओं के हौसले को बुलंद करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे श्री अंकुर सैनी जी, सुमित कम्बोज जी, अनवर नेता जी, नसीम नेता जी, भाई कारी मुस्तफिज काशफ़ी साहब और मौलाना अज़हर नदवी साहब, इन सबके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक, अभिभावक और शिक्षा प्रेमी लोग भी मौजूद रहे।

थाना फतेहपुर से भी क़स्बा इंचार्ज इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, जिससे यह कार्यक्रम और भी गरिमामय बन गया।
जामिया आयशा लिल बनात स्कूल प्रबंधन समिति और समस्त स्टाफ की ओर से सभी माननीय अतिथियों का दिल से धन्यवाद किया गया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के माध्यम से ना सिर्फ छात्राओं का मनोबल बढ़ा है, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा को लेकर जागरूकता और उत्साह का संचार हुआ है।

यह स्कूल छुटमलपुर की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस शानदार आयोजन के लिए जामिया आयशा लिल बनात स्कूल की पूरी टीम बधाई की पात्र है।
इस संस्था के प्रबंधक मौलाना खालिद नदवी साहब ने सभी आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया और अपने क्षेत्र के सभी गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया।

जिन बच्चों के पास शिक्षा ग्रहण करने हेतु कपड़े, कॉपी, किताब नहीं है उनके लिए भी व्यवस्था करने का मौलाना साहब ने क्षेत्र वासियों से सहयोग करने के का ऐलान किया ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा समय पर मिल सके।
✍✍✍✍✍✍✍
DR. GULBAHAR
MD – आज तक समाचार (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड)
Contact – 97194 47357
E-mail – aajtaksamachar77@gmail.com
आपके आसपास की कोई भी खबर हो आप हमें भेजें ।
हम आपकी आवाज को बनाएंगे ताकत ।
खबर देने के लिए तुरंत संपर्क करें।




