उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में भगदड़ :- अखिलेश यादव बोले – बेहद दुखद … सरकार से की अपील, मायावती सहित अन्य नेताओं ने कही ये बातें

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर सुबह मची भगदड़ में कई श्रद्घालुओं की मौत और घायल होने पर अलग-अलग दलों के नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है और सरकार से घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध करवाने की अपील की है।

महाकुंभ में स्नान के लिए मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ और मची भगदड़ को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और मेला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। वहीं, राजनीतिक दलों के नेताओं ने भगदड़ में मृतकों को श्रद्घांजलि दी और घायलों के इलाज के लिए सरकार से मदद करने की अपील की है।

अखिलेश यादव ने “एक्स” पर बयान जारी कर कहा कि महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि!

हमारी सरकार से अपील है कि :-

● गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।

● मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।
● जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं।
● हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।
● सतयुग से चली आ रही “शाही स्नान” की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच “मौनी अमावस्या के शाही स्नान” को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।

● श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें।

सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे। हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।

मायावती बोलीं – घटना बेहद दुखद और चिंतनीय :-
बसपा सुप्रीमो मायावती ने “एक्स” पर कहा कि प्रयागराज की संगम स्थली पर महाकुंभ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुए हैं। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय है। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बोले- यह पीड़ादायक घटना है :-
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के नहाने के दिन भगदड़ होने से कई लोगों के मृत और घायल होने का समाचार पीड़ादायक है। यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया ना की महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर, ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है।

हम लगातार ऐसी ही घटना के प्रति सचेत करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शासन – प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। हम मृतकों के आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इसके साथ ही सरकार से यह आग्रह करते हैं कि मृतकों के लिए उचित मुआवजा व घायलों को मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज का प्रबंध करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button