हॉलीवुड के इस निर्देशक ने की एस.एस. राजामौली की तारीफ, कहा दो बार देखी “आरआरआर”

एस.एस. राजामौली की फिल्म “आरआरआर” ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है। फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म की कामयाबी तब और सुर्खियों में आई जब फिल्म ने गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया। इन सब अवॉर्ड्स के बाद एक दिग्गज हॉलीवुड डायरेक्टर ने फिल्म की तारीफ की है। ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि जेम्स कैमरून हैं। जेम्स कैमरून “अवतार”, “टाइटैनिक” और ‘टर्मिनेटर’ फिल्मों के लिए जाने जाते हैंएसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है। फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म की कामयाबी तब और सुर्खियों में आई जब फिल्म ने गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया। इन सब अवॉर्ड्स के बाद एक दिग्गज हॉलीवुड डायरेक्टर ने फिल्म की तारीफ की है। ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि जेम्स कैमरून हैं। जेम्स कैमरून ‘अवतार’, ‘टाइटैनिक’ और “टर्मिनेटर” फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
जेम्स कैमरून ने की थी आरआरआर की तारीफ :-
अमेरिका के पत्रकार एनी थॉम्पसन ने खुलासा किया है कि जनवरी 2023 में जेम्स कैमरून ने फिल्म “आरआरआर” की तारीफ की थी। पत्रकार ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में फिल्म की जीत के बारे में ट्वीट किया और कैमरून की तारीफ का जिक्र किया। “आरआरआर” के अधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस पर कैमरून का आभार जताया और उनके लिए लिखा “हमें आपसे प्यार है जेम्स कैमरून सर।”
जेम्स कैमरून से मिलकर राजामौली थे उत्साहित :-
एस.एस. राजामौली ने खुद जेम्स कैमरून से मिलने की अपनी उत्सुक्ता जाहिर की थी। एक एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जेम्स कैमरून ने ये फिल्म दो बार देखी थी। एक बार उन्होंने ये फिल्म अकेले देखी। दूसरी बार उन्होंने अपनी पत्नी सूजी के साथ देखी। उन्होंने जेम्स कैमरून के प्रति आभार जताया। उन्होंने लिखा “महान जेम्स कैमरून ने आरआरआर फिल्म को दो बार देखा। उनको ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे अपनी पत्नी को देखने के लिए कहा। इसके बाद उनके साथ देखा। मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि आपने हमारे साथ 10 मिनट खर्च किए। जैसा कि आपने कहा कि मैं दुनिया के ऊपर हूं। दोनों का शुक्रिया।”
कौन हैं जेम्स कैमरून ?
जेम्स कैमरून हॉलीवुड के बड़े निर्देशकों में शुमार होते हैं। उन्होंने “अवतार”, “टाइटैनिक”, और “टर्मिनेटर” जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। ये फिल्में पूरी दुनिया में मशहूर हैं। “आरआरआर” फिल्म साउथ की फिल्म है जो दो स्वतंत्रा सेनानियों की कहानी दिखाती है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अहम करिदार अदा किया है। फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं।
