मनोरंजन
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता का निधन, पैतृक गांव कुंडरा में कल होगा अंतिम संस्कार

अभिनेता राजपाल यादव शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। बंडा के कुंडरा गांव में उनका पैतृक घर है। यहीं उनके पिता नौरंग यादव रहते थे। गुरुवार रात उनके पिता का निधन हो गया है।
बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज हो रहा था। राजपाल यादव के बड़े बेटे श्रीपाल यादव के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार 25 जनवरी को लगभग पूर्वाह्न 11 बजे बंडा स्थित पैतृक गांव कुंडरा में होगा।
मूलरूप से बंडा के कुंडरा गांव के रहने वाले अभिनेता राजपाल यादव ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके पिता नौरंग यादव अन्य परिजनों के साथ पैतृक गांव कुंडरा में रहते थे। जनपद के रंगकर्मियों और अभिनेता के चाहने वालों ने राजपाल यादव के पिता का निधन होने पर शोक जताया है.
