मनोरंजन

“यह दिन उन यादों का उत्सव है”, जन्मदिन पर सायरा बानो ने शेयर की दिलीप कुमार संग थ्रोबैक फोटोज

कोई त्योहार हो, अपना जन्मदिन या कोई और खास अवसर… सायरा बानो की सोशल मीडिया पोस्ट में दिवंगत हमसफर दिलीप कुमार का जिक्र जरूर होता है। अभिनेता दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं, लेकिन सायरा बानो की यादों में वे हमेशा हैं। आज 23 अगस्त को दिग्गज अदाकारा का जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर उन सभी का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उनकी जिंदगी में प्यार दिया है, साथ दिया है। उन्होंने अपनी दादी, मां और भाई को याद किया है। इसके अलावा सायरा ने अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार को याद करते हुए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया है कि वे उनकी जिंदगी में आए।

बोलीं- “मेरा जन्मदिन सिर्फ मौज-मस्ती का पल नहीं” :-
सायरा बानो ने आज शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, “किसी की जिंदगी में कुछ ऐसे दिन होते हैं जो सिर्फ अस्तित्व में ही नहीं होते, बल्कि उन सबका प्रतिबिंब होते हैं जो हमें मिला है। मेरा जन्मदिन हमेशा से ऐसा ही एक दिन रहा है, सिर्फ मौज-मस्ती का पल नहीं, बल्कि यह हर उस विचार और अस्तित्व को छूता है, जिसने मुझे आज एक इंसान बनाया है”। आगे लिखा है, “मैं अक्सर अपनी दादी शमशाद वहीद खान के बारे में सोचती हूं, जिनकी ताकत और समझदारी मेरे बचपन के शुरुआती स्तंभ थे। मेरी मां नसीम बानो जी, जिनकी सौम्यता और गर्मजोशी ने मेरी दुनिया में रंग भरे और बड़े भाई सुल्तान, जिनका मार्गदर्शन हमेशा मेरे लिए एक सहारा रहा है। उनका बेशुमार प्यार ही वह सच्ची दौलत है, जो मैंने वर्षों से अपने साथ रखी है”।

बताया जिंदगी का सबसे बड़ा आश्चर्य :-
अभिनेत्री ने आगे लिखा है, “फिर भी, जिंदगी ने अपने सच्चे अर्थों में मेरे लिए एक और असाधारण उपहार की प्रतीक्षा की। एक कलाकार के प्रति दूर से जिस आकर्षण की शुरुआत हुई, नियति के कोमल हाथों से वह एक खूबसूरत साथ में बदल गई। उस समय उनके घर के पास अपना घर बनाने का फैसला केवल एक परिस्थिति का मामला था। मुझे जरा भी शक नहीं था कि यह ईश्वर की कृपा होगी, जो मेरे दिल को उनकी ओर धीरे से मोड़ रहे हैं। दुनिया में इतना पसंद किया जाने वाला एक सम्मानित शख्स मुझ पर दया और समय के साथ प्यार की निगाह से देख सकता है, मेरे जीवन का सबसे बड़ा आश्चर्य है।

ईश्वर का शुक्रिया अदा किया :-
सायरा बानो ने आगे लिखा, “हर जन्मदिन पर मैं उन ढेरों शुभकामनाओं के लिए कृतज्ञता के साथ ऐसा करता हूं, जो मुझे मिलती हैं। उन यादों के लिए, जो हमेशा जगमगाती रहती हैं और मेरे सबसे प्यार शख्स की मौजूदगी के लिए भी शुक्रगुजार रहती हूं, जो अदृश्य होते हुए भी मेरे दिल के हर कोने में बसते हैं। इसलिए, यह दिन केवल उम्र का उत्सव नहीं है, बल्कि उस प्रेम का उत्सव है जो अमर है। उन यादों का उत्सव है जो समय की धार को नरम कर देती हैं और उस बंधन का उत्सव है, जो मेरे जीवन की सबसे प्रिय कहानी बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button