उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के रुकते ही मौसम में बढ़ी गर्मी, ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से ऊपर, जारी हुआ अलर्ट

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन के पारे में उछाल की वजह से फरवरी में अप्रैल जैसी गर्मी महसूस की जा रही है। दिन में रूखी हवा और तपिश भरी धूप गर्माहट बढ़ा रही है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। हालांकि रात में हल्की ठंड और गलन अभी कायम है।
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार तक धीरे-धीरे तापमान में और बढ़ोतरी होगी। बुधवार के बाद पछुआ के जोर से फिर से दिन व रात के तापमान में हल्की गिरावट आएगी। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में दिन का पारा 25 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। तराई में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा बना रह सकता है।
चाहत थी गुनगुनी धूप की, चुनचुनाने लगा बदन :-
राजधानी में पछुआ हवाओं के सुस्त पड़ने से सोमवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। सबकी चाहत थी कि गुनगुनी धूप खिले लेकिन धूप के तेवर ऐसे थे कि गर्म कपड़ों में बदन चुनचुनाने लगा। रूखी हवाओं के बीच धूप ने लोगों को असहज किया। हालांकि रात में ठंड और गलन अभी बरकरार है।
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से अगले कुछ दिन फिर से तापमान में हल्की गिरावट के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से लखनऊ में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलेंगी। इसके असर से तापमान में गिरावट आएगी। धूप की तपिश से भी थोड़ी राहत मिलेगी। सोमवार को लखनऊ में दिन का पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं 0.2 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ रात का तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
