कहीं हुआ ब्रेकअप, तो कहीं टूटी शादी, आज भी अच्छे दोस्त हैं ये बॉलीवुड सितारे

वैलेंटाइन वीक खत्म हो चुका है और शुरुआत हो गई है एंटी-वैलेंटाइन वीक की। आज 20 फरवरी को मिसिंग डे है। ऐसे में आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिनके या तो ब्रेकअप हुए या तलाक, वे आज भले ही साथ न हो; लेकिन उनकी दोस्ती आज भी बरकरार है।
किरण राव- आमिर खान :-
बॉलीवुड के जाने माने सितारे आमिर खान और किरण राव की शादी साल 2005 में हुई थी। साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। शादी टूटने के बाद भी दोनों सितारे अक्सर घरेलू समारोह और पार्टी में साथ नजर आते हैं। दोनों शादी से अलग एक अच्छी दोस्ती भी साझा करते हैं। दोनों आज भी कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करते हैं।
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान :-
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी टूट चुकी है। दोनों सितारों ने साल 2017 में तलाक ले लिया था। दोनों का एक बेटा भी है। तलाक होने के बाद भी अरबाज खान को कई बार मलाइका के साथ देखा गया। पिछले साल जब मलाइका के पिता का निधन हुआ तो अरबाज खान और उनका पूरा परिवार उनके पास पहुंचा था।
सलमान खान- कैटरीना :-
सलमान खान और कैटरीना कैफ के प्यार के चर्चे तो इंडस्ट्री में खूब चले। दोनों के ब्रेकअप को भी काफी समय हो गया है, लेकिन आज भी दोनों सितारे एक साथ फिल्मों और कई अवॉर्ड फंक्शन में एक दूसरे से बात करते नजर आते हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं।
ए.आर. रहमान- सायरा बानो :-
बॉलीवुड सिंगर ए.आर. रहमान ने शादी के 29 साल बाद तलाक ले लिया। दोनों सितारे भले ही शादी में एक दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन वे आज भी एक दूसरे का सम्मान करते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं। सायरा ने सोशल मीडिया पर कई बार लिखा कि वे ए.आर. रहमान का सम्मान करती हैं और उन्हें बहुत अच्छा साथी मानती हैं।
ऋतिक रोशन- सुजैन :-
अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को काफी समय हो चुका है। दोनों सितारों ने साल 2000 में शादी की थी और 14 साल बाद दोनों की राहें अलग भी हो गईं। हालांकि, वे आज भी अच्छे दोस्त हैं। खबरों की मानें तो तलाक होने के बाद जब दोनों सितारे कोर्ट से बाहर आए थे तो ऋतिक ने सुजैन के लिए कार का दरवाजा खोला था। इस बात से ही पता चलता है कि भले ही उनकी शादी ना चल सकी, लेकिन वे एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं।
