उत्तराखंडमनोरंजन

पूर्व सीएम डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, फिल्म प्रोड्यूसर्स ने रचा जाल……..

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी, अभिनेत्री और निर्माता आरुषि निशंक से मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर्स ने 4 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों में मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने आरुषि को फिल्म की कमाई में 20% मुनाफे का लालच देकर यह रकम हड़पी है । पीड़िता की शिकायत पर देहरादून कोतवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

फिल्म में मुख्य भूमिका और भारी मुनाफे का दिया झांसा :-
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने आरुषि को फिल्म में लीड रोल ऑफर किया, लेकिन इसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने की शर्त रखी। साथ ही कहा गया कि अगर स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो रकम 15% ब्याज के साथ वापस कर दी जाएगी। आरुषि ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर 9 अक्टूबर 2024 को एमओयू साइन किया और अगले ही दिन 2 करोड़ रुपये की पहली किश्त दी। इसके बाद तीन करोड़ रुपये और ले लिए गए।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button