मनोरंजन

रिलीज हुआ नादानियां फिल्म का दूसरा गाना, खुशी के साथ इब्राहिम की केमेस्ट्री देखकर फैंस बोले – असली हीरो

‘नादानियां’ फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है। फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। दूसरे गाने में फैंस इब्राहिम की तारीफ कर रहे हैं।

जब ये ऐलान किया गया कि सैफ अली खाने के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, तो फैंस हैरान हो गए। काफी इंतजार के बाद इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ का पहला गाना ‘इश्क में’ रिलीज हुआ। गाने में अभिनेत्री खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। गाना देखने के बाद फैंस ‘नादानियां’ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है लेकिन इब्राहिम ने फिल्म का दूसरा गाना साझा किया है। ये गाना काफी इमोशनल है। इसमें ब्रेकअप की कहानी दिखाई गई है।

वीडियो में क्या है ?
इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ का जो दूसरा गाना शेयर किया है वह ‘गलतफमियां’ है। गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। गाने को तुषार जोशी और मधुबंती बागची ने आवाज दी है। यह गाना इस तरह से शुरु होता है कि इब्राहिम अली खान खुशी से अलग होते हैं। दोनों की आंखों में आंसू हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों ने गाने में बेहतरीन अदाकारी की है।

फैंस ने जमकर की तारीफ :-
इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं। वह इब्राहिम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी है।’ एक दूसरे फैन ने लिखा है कि ‘पहली बार अच्छा महसूस हो रहा है। एक नया इंसान अच्छी एक्टिंग कर रहा है।’ एक यूजर ने लिखा है कि ‘सारा आपने सही कहा था कि असल हीरो तो अब आया है।’ कई फैंस ने इब्राहिम को लेकर सैफ अली खान की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है कि ‘सैफ अली खान का बेटा बिलकुल सैफ की तरह लग रहा है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘सैफ भाई वापस आ गए।’

इसी महीने होगी रिलीज :-
आपको बता दें कि ‘नादानियां’ को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है। ये करण जौहर की ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले रिलीज हो रही है। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म इसी महीने नेटफिलिक्स पर रिलीज हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button