उत्तर प्रदेश

आगरा से बनारस के लिए दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस; 551 किमी की दूरी तय करेगी 7 घंटे में

ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी का आरामदेह सफर कराने के लिए सोमवार सुबह छह बजे से वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हुई. आगरा से वाराणसी तक का 551 किमी लंबा सफर 7 घंटे में वंदे भारत तय करेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस में आगरा से वाराणसी तक सफर चेयरकार से करने पर 1570 रुपये का टिकट है. जबकि, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2850 रुपये है. इसमें कैटरिंग चार्ज अलग से रहेगा. आगरा और वाराणसी के बीच सप्ताह में शु्क्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चलेगी. ये आगरा की चौथी और यूपी की दसवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है. इसमें वंदे भारत का रेक 2.0 वर्जन और रंग भगवा है.

बता दें कि पीएम मोदी ने 16 सितंबर को अहमदाबाद से वर्चुअली आगरा को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी. पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने पर आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हुई थी. आगरा कैंट स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम हुआ था. अब यह ट्रेन शुक्रवार छोड़ नियमित रहेगी.

आगरा रेल मंडल पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में आगरा से वाराणसी तक चेयरकार का किराया 1570 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2850 रुपये किराया रहेगा. इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस केटरिंग चार्ज अलग है. ये वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोच की है. जिसमें सात कोच चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव कोच है. वंदे भारत में कुल 602 सीटें हैं.

 पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे आगरा कैंट स्टेशन से वाराणसी के लिए ट्रेन संख्या 20176 वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना हुई है. जिसका टूंडला और इटावा पर दो-दो मिनट का ठहराव और कानपुर, प्रयागराज स्टेशन पर पांच-पांच मिनट का ठहराव रहेगा. ये वाराणसी स्टेशन पर करीब दोपहर एक बजे पहुंचेगी. वाराणसी स्टेशन से ट्रेन संख्या 20175 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान करेगी. जो प्रयागराज, कानपुर, इटावा, टूंडला स्टेशन पर ठहराव के बाद रात करीब 10.20 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button