खाद कारखाना परिसर में पौधा लगाएंगे सीएम योगी, गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों को देंगे आशीर्वाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ जुलाई को दोपहर बाद गोरखपुर जाएंगे। वे पौधरोपण अभियान के तहत हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) परिसर में शाम चार बजे पौधा लगाएंगे। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्यों को आशीर्वाद देंगे।
सीएम योगी बुधवार को अयोध्या और आजमगढ़ में पौधरोपण करने के बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां एचयूआरएल परिसर में पौधरोपण करेंगे। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन गोरखनाथ मंदिर में सुबह सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ की विधि-विधान से पूजा करेंगे। उन्हें रोट चढ़ाएंगे।
इसके बाद नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थली और देवी-देवताओं के मंदिर में विशेष पूजन का कार्यक्रम होगा। पूजा के अंत के सामूहिक आरती होगी। गुरु पूजन के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर साधु-संतों के बीच आएंगे। बारी-बारी से शिष्य, गोरक्षपीठाधीश्वर तक पहुंचेंगे व तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मंगलवार को एचयूआरएल परिसर जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया।