Blog

DR. GULBAHAR – National President (National V.I.P PRESS CLUB) की ओर से सभी देशवासियों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

✍️✍️✍️✍️✍️✍️

National V.I.P. PRESS CLUB परिवार की ओर से सभी देशवासियों को नववर्ष 2026 एवं आगामी समस्त पर्व-त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌻🌻

देहरादून (उत्तराखंड)
V.I.P. PRESS CLUB परिवार की ओर से समस्त देशवासियों, पत्रकार साथियों, मीडिया कर्मियों, सामाजिक संगठनों, युवाओं, बुद्धिजीवियों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के साथ-साथ शासन-प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ प्रेषित की जाती हैं।

V.I.P. PRESS CLUB के राष्ट्रीय अध्यक्ष DR. GULBAHAR ने अपने संदेश में कहा कि नया वर्ष देश के लिए अमन, चैन, स्थिरता, पारदर्शिता और सकारात्मक सोच लेकर आए। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र की नींव जिम्मेदार पत्रकारिता, संवेदनशील प्रशासन, ईमानदार शासन और जागरूक समाज से मिलकर बनती है।

DR. GULBAHAR ने और कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, वहीं शासन-प्रशासन, अधिकारी-कर्मचारी और न्यायिक व्यवस्था लोकतंत्र के महत्वपूर्ण आधार हैं। जब मीडिया, प्रशासन और समाज मिलकर काम करते हैं, तभी आम नागरिक तक न्याय, विकास और सुशासन पहुँचता है। V.I.P. PRESS CLUB हमेशा पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों के लिए भी प्रतिबद्ध रहा है।

उन्होंने देश के सभी जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की कि वे मतभेदों से ऊपर उठकर संविधान, कानून के राज (Rule of Law), राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दें। हमारे देश की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होनें और कहा कि नववर्ष 2026 एवं आने वाले सभी पर्व-त्यौहार —चाहे वे किसी भी धर्म, समाज या वर्ग से जुड़े हों— देश में भाईचारा, आपसी सम्मान, शांति और सद्भाव को और मजबूत करें। त्यौहार हमें जोड़ने, सकारात्मक ऊर्जा देने और समाज को आगे बढ़ाने का संदेश देते हैं।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाह, नफरत और विभाजन से दूर रहकर कानून, लोकतंत्र और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।

अंत में V.I.P. PRESS CLUB परिवार की ओर से सभी देशवासियों, पत्रकार साथियों, मीडिया संस्थानों, शासन-प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों को नववर्ष 2026 तथा समस्त आगामी पर्व- त्यौहारों की पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की जाती हैं।

🙏🙏🙏🙏

National V.I.P. PRESS CLUB Family
National President – DR.GULBAHAR

CEO – आज तक समाचार
97194 47357 
vippressclub@gmail.com
🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button