उत्तर प्रदेश

कस्बा बेहट क्षेत्र के बुजुर्ग व्यक्ति को पड़ोसियों ने किया परेशान, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

आज तक समाचार 

बेहट क्षेत्र के बुजुर्ग को पड़ोसियों ने किया परेशान, प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार

तहसील बेहट संवाददाता (जिला सहारनपुर) :-

शाहपुर गाँव निवासी अकरम नाम के बुजुर्ग व्यक्ति इन दिनों बुरी तरह से परेशान है। अपने जीवन की संध्या में जब उन्हें सहारे की ज़रूरत है, तब पड़ोसियों द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। तहसील बेहट और थाना बेहट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गाँव के बुजुर्ग का आरोप है कि पड़ोसियों ने उनका जीना मुहाल कर दिया है — इन लोगो के द्वारा ना सिर्फ उन्हें तंग किया जा रहा है, बल्कि समाज में उनका जीना भी दुश्वार बना दिया गया है।

बुजुर्ग व्यक्ति मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह अपना गुजारा करते हैं, लेकिन अब उनका कहना है कि उन्हें डर और तनाव में जीना पड़ रहा है। उनका दर्द वीडियो के ज़रिए सामने आया है, जिसमें वे रोते हुए प्रशासन से इंसाफ की माँग करते दिख रहे हैं।

शासन-प्रशासन से पहले भी लगाई थी गुहार, लेकिन आज तक नहीं मिला न्याय :” — यह कहते हुए उनका गला भर आता है।

बुजुर्ग को परेशान करना का मकसद उनकी जमीन को
कबजाना है, दबंग परिवार के लोगों उनकी घर की जमीन में उन्हे कुछ कार्य नहीं करने दे रहे हैं और उनकी जमीन पर कब्जा करने की प्रयास कर रहे हैं, कई बार वह परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने पर भी उतारू हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों से अपील :-
वीडियो सामने आने के बाद अब यह सवाल उठता है कि क्या ऐसे मामलों पर प्रशासन तत्परता दिखाएगा? क्या इस बुजुर्ग को न्याय मिलेगा?

हमारी टीम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील करती है कि इस मामले का संज्ञान लें और इस असहाय बुजुर्ग को न्याय दिलाने में इनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करें।

📌 यदि आप भी इन बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करना चाहते हैं या प्रशासन तक बात पहुँचाना चाहते हैं, तो इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button