उत्तर प्रदेश

रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सेरीकल्चर विभाग और आज तक समाचार की विशेष पहल

आज तक समाचार
✍️✍️✍️✍

उत्तर प्रदेश में रेशम उत्पादन (सेरीकल्चर) को बढ़ावा देने और सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए, “आज तक समाचार” ने “सेरीकल्चर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री जी.पी. अनुरागी” से विशेष आग्रह किया है कि वे इस अभियान में मीडिया का सहयोग लें।

सरकारी योजनाएँ जनता तक नहीं पहुँच पा रही हैं :-

रेशम विभाग के अंतर्गत कई योजनाएँ और अनुदान चलाए जा रहे हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लाभार्थी इससे वंचित रह जाते हैं। किसानों, श्रमिकों और उद्यमियों को इन योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के लिए, “आज तक समाचार” ने विभाग से अनुरोध किया है कि –

1. सरकारी योजनाओं और अनुदानों की जानकारी मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से साझा की जाए।

2. रेशम उत्पादकों और किसानों की समस्याओं को विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाने में मीडिया को सक्रिय भूमिका दी जाए।

3. चैनल को आधिकारिक प्रमोशनल सामग्री एवं विज्ञापन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि सही जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके।

जनता को होगा सीधा लाभ :-

● रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों को अनुदान और तकनीकी सहायता मिलेगी।

● स्वरोजगार बढ़ेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

● उत्तर प्रदेश सरकार की सेरीकल्चर योजनाओं का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुँचेगा।

“आज तक समाचार” की अपील – सरकारी योजनाओं का प्रचार आवश्यक :-

“आज तक समाचार” चैनल पूरी तरह से इस प्रयास में समर्पित है कि रेशम विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रसार हो और जरूरतमंद लोगों तक यह लाभ पहुँच सके। इसके लिए श्री जी.पी. अनुरागी जी से अनुरोध किया गया है कि वे चैनल को आधिकारिक मीडिया पार्टनर बनाकर सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें।

यदि सेरीकल्चर विभाग इस पहल को समर्थन देता है, तो उत्तर प्रदेश में रेशम उद्योग को नई गति मिलेगी और हजारों किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सकेगा।

आज तक समाचार की सरकार से अपील :-

“आज तक समाचार” सरकार से अनुरोध करता है कि मीडिया के माध्यम से इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाया जाए और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए चैनल को आधिकारिक रूप से सहयोग दिया जाए। इससे न केवल रेशम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ग्रामीण रोजगार भी तेजी से बढ़ेगा।

✍️✍️✍️✍️
DR. GULBAHAR
CEO – आज तक समाचार
aajtaksamachar77@gmail.com
9719447357

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button