Blogउत्तर प्रदेश

युवा जोश और नई सोच के साथ निखिल कर्णवाल बन रहे हैं बेहट विधानसभा की जनता की नई उम्मीद

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
आज तक समाचार विशेष रिपोर्ट

युवा जोश, नई सोच – निखिल कर्णवाल बन रहे बेहट विधानसभा की जनता की नई उम्मीद

जिला सहारनपुर बेहट विधानसभा क्षेत्र-01 में एक नया नाम तेजी से उभर रहा है – निखिल कर्णवाल, जो बहुजन समाज पार्टी के ज़ोन प्रभारी हैं और अब क्षेत्र के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं।

निखिल कर्णवाल को उनके ईमानदार स्वभाव, जनता से जुड़ाव और ज़मीनी संघर्ष के लिए जाना जा रहा है। वह लगातार गांव-गांव जाकर युवाओं, किसानों और वंचित समाज के लोगों से संवाद कर रहे हैं, और उनकी समस्याओं को समझकर समाधान की दिशा में काम कर रहे हैं।

उनका स्पष्ट संदेश है कि :–
“नेता वही जो समाधान दे, सिर्फ़ वादे नहीं।”

निखिल का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और सामाजिक न्याय जैसे मूल मुद्दों पर है। लोगों का विश्वास और समर्थन इस बात का संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में वह बेहट विधानसभा से एक सशक्त जननेता बन सकते हैं।

बहुजन समाज पार्टी के ज़रिए निखिल कर्णवाल बदलाव का प्रतीक बनकर उभरे हैं और बेहट की राजनीति में साफ-सुथरे नेतृत्व की एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं।

 विशेष रिपोर्ट।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
DR.GULBAHAR
CEO – आज तक समाचार
aajtaksamachar77@gmail.com
Contact – 9719447357

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button