उत्तर प्रदेशराजनीति

सरकारी स्कूलों के विलय पर भाजपा ने सपा पर साधा निशाना, कहा – 2017 के पहले खंडहर थे स्कूल

उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के विलय को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार के इस निर्णय से गरीब और पीडीए से जुड़े बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। वहीं, भाजपा ने होर्डिंग के माध्यम से पलटवार किया है और योगी सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का वर्णन किया है।

भाजपा ने शहर में पॉलिटेक्निक चौराहा और कालिदास मार्ग चौराहे पर लगाए गए होर्डिंग में कहा है कि अखिलेश यादव के चार साल में सात लाख बच्चों ने स्कूल छोड़ा। सपा सरकार में स्कूल खंडहर बन गए थे जबकि 2017 के बाद स्कूल समग्र शिक्षा के मंदिर बन गए हैं। होर्डिंग में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

भाजपा ने होर्डिंग में पलटवार करते हुए कहा है कि योगी सरकार के कार्यकाल में आठ साल में 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय, 57 जनपदों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय, गोरखपुर में पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल की स्थापना, 680 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का उच्चीकरण किया गया है। इसी तरह असेवित क्षेत्र में 39 नवीन हाईस्कूल, 14 नवीन इंटर कॉलेज का निर्माण, 25,784 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस, 5568 आईसीटी लैब्स, 7 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना प्रक्रियाधीन है।

बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सरकारी स्कूलों के विलय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। वहीं, सरकार ने कोर्ट में दलील दी है कि विलय की कार्यवाही संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए बच्चों के हित में की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button