एमएलसी चुनाव 2026 : मतदाता बनने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, यहां समझें पूरा तरीका

शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदाता बनने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 6 नवंबर तक ऑनलाइन और तहसील, ब्लॉक व नगर पंचायत कार्यालय पर फाॅर्म जमा होंगे। 30 दिसंबर तक अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। फरवरी 2026 में आगरा खंड शिक्षक-स्नातक विधान परिषद सदस्य का चुनाव हो सकता है।
आगरा शिक्षक और स्नातक खंड में 12 जिले शामिल हैं। आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, हाथरस, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरेया, अलीगढ़, मैनपुरी और कासगंज के शिक्षक व स्नातक खंड की दो सीट पर चुनाव होगा। आयोग ने मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को दोनों निर्वाचन क्षेत्र का रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम सिटी यमुनाधार चौहान ने बताया कि 1 नवंबर 2025 को अर्हता पूरी करने वाले शिक्षक और स्नातक 6 नवंबर तक मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्नातक मतदाता बनने के लिए निर्वाचन क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। एक नवंबर 2025 से तीन वर्ष पूर्व स्नातक या समतुल्य अर्हता रखता हो, वह स्नातक मतदाता बन सकता है। इसी तरह 1 नवंबर 2025 से छह वर्ष के अंदर कम से कम 3 साल के लिए राज्य में शैक्षणिक संस्थान में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक मतदाता बन सकते हैं। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा सभी तहसील, ब्लॉक, नगर पालिका एवं निर्धारित मतदेय स्थलों पर आवेदन फाॅर्म जमा किए जा सकते हैं।




