नगर निकाय चुनाव की तैयारियो का जिलाधिकारी सविन बंसल ने लिया जायजा
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बसंल ने नगर निकाय निर्वाचन (नगर निगम देहरादून) के अन्तर्गत मतदान पार्टी, रवानगी स्थल, रेंजर्स कालेज में सामग्री वितरण, स्थल एवं स्ट्रांगरूम, मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं देखी।
इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी में लगे कार्मिकों के साथ भोजन करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में सारी जानकारी ली। जिलाधिकारी के साथ भोजन करते हुए कार्मिकों ने प्रसन्नता जाहिर की।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सामग्री वितरण एंव कलैक्शन स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं माननीय राज्य निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वितरण एंव कलैक्शन स्तर पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग के निर्देश दिए। साथ ही मतगणना स्थल पर टेबल, आब्जर्वर कक्ष, आरओ कक्ष आदि समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए व्यवस्थित रूप प्रक्रिया सम्पन्न कराने को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी योगेश मेहर, अधि.अभि लो•नि•वि• जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।