नालंदा में डेकोरेशन संचालक की बेरहमी से हत्या, ईंट-पत्थर से कुचलकर मार डाला; शौचालय टैंक में फेंका
बिहार के नालंदा जिले में डेकोरेशन सह डीजे संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात हिलसा थाना इलाके के इंदौत गांव की है। मृतक की पहचान चिकसौरा थाना इलाके के दामोदरपुर गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संतोष की ईंट और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, फिर शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। कुछ लोग इसे लूटपाट की घटना से जोड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ अवैध संबंध में हत्या की बात बता रहे हैं।
परिजन ने बताया कि संतोष कुमार वह डेकोरेशन और डीजे का काम करता है। 15 सितंबर को मरांची गांव निवासी विक्कू कुमार चौधरी ने शादी और बर्थडे पार्टी के नाम से डेकोरेशन बुक कराया था। इसके बाद संतोष अपने बेटे रोहित कुमार के साथ विक्कू की एक महिला रिश्तेदार के यहां पहुंचा। विक्कू ने उन्हें वहीं पर रात रुक जाने को कहा। रात में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर संतोष और उसके बेटे की लाठी-डंडे से खूब पिटाई की। मारपीट के दौरान रोहित बेहोश होकर गिर गया। फिर आरोपी संतोष को घर लाए और उसकी हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया।
दो दिन बीत जाने के बाद भी जब पति और बेटा घर नहीं आया तो पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और डेकोरेशन बुक करने वाले युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद शव को टंकी में फेंक दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले करदियागयाहै।