क्राइम

फायरिंग केस में गवाही देने कोर्ट आए लोगों पर बदमाशों ने गोलियां बरसाईं, बाप-बेटा समेत तीन घायल

बिहार के सुपौल में फायरिंग के एक मामले में गवाही देने कोर्ट आए तीन लोगों पर सरेराह बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी में पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए। वारदात गुरुवार शाम में पिपरा थाना इलाके के एनएच 327ई पर कटैया और थुमहा के बीच हुई। फायरिंग के बाद तीन बाइक पर सवार करीब 8-9 बदमाश पिपरा की तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।

गोली मारने के बाद बाइक सवार सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पिपरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में सभी घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गोलीबारी में जख्मी महेंद्र साह ने बताया कि तीन बाइक पर करीब 9 की संख्या में बदमाशों ने पीछा कर उन लोगों पर हमला किया। सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि पुराने विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है। घायलों ने कुछ हमलावरों के नाम बताए हैं, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उन्हें गोलियां क्यों और किसके द्वारा मारी गईं।

दूसरी ओर, गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनाई दी। बस्ती से दूर होने के कारण जब तक लोग वहां पहुंचे तो देखा कि तीन लोग लहूलहान होकर जमीन पर गिरे हैं। इसके बाद पुलिस को खबर की गई।

पिछले साल भी हुई थी फायरिंग

जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट गांव में भगवती चौक पर 28 मई 2023 को भी गोली चली थी। चाय-नाश्ते की दुकान पर पुरानी रंजिश में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसमें महेंद्र साह का बड़ा बेटा उमेश साह और उसका एक रिश्तेदार भरत साह जख्मी हुआ था।

गुरुवार को पिता-भाई और चाचा को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचे उमेश साह ने बताया कि पिछले साल हुई गोलीबारी का मामला कोर्ट में चल रहा है। महेंद्र अपने परिवार के साथ उसी केस में गवाही देने कोर्ट आए थे और उन पर हमला हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button