चकराता ब्लॉक की ग्राम पंचायत अटल में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं RGSA पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल

ग्राम पंचायत अटल, ब्लॉक चकराता में 11 दिसम्बर 2025 को पंचायत शासन को सुदृढ़ बनाने तथा ग्रामीण समुदाय को सशक्त करने के उद्देश्य से एक दिवसीय क्षमता-विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत संचालित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को शासन-प्रक्रिया, अधिकारों और विकास के प्रमुख घटकों के प्रति संवेदनशील बनाना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गणिता शर्मा ने की, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मजबूत पंचायत शासन तभी संभव है जब ग्राम स्तर पर योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचे और समुदाय सक्रिय रूप से निर्णय प्रक्रिया में शामिल हो।

पंचायत सचिव (VPDO) विवेक नेगी की सहभागिता ने कार्यक्रम को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनाया। उन्होंने पंचायत अभिलेख संधारण, वार्षिक कार्ययोजना निर्माण, वित्तीय अनुशासन, अभिसरण मॉडल तथा पंचायत स्तर पर उत्तरदायित्व के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।

प्रशिक्षण का संचालन किंचित प्रयास फाउंडेशन की टीम—प्रिंस यादव और दीपक गैरोला—द्वारा किया गया। दोनों विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को वनाधिकार अधिनियम, ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), सतत विकास लक्ष्य (SDG), नौ थीमैटिक क्षेत्रों, पंचायत शासन में पारदर्शिता एवं सामाजिक लेखा परीक्षा की प्रक्रिया पर व्यावहारिक समझ प्रदान की। साथ ही, उन्होंने केंद्र एवं राज्य योजनाओं को ग्राम स्तर पर परिणामकारी बनाने हेतु आवश्यक रणनीतियाँ भी साझा कीं।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने ग्राम विकास से संबंधित कठिनाइयों, आजीविका संवर्धन, संसाधन प्रबंधन, नवाचारी स्थानीय मॉडल तथा ग्राम सभा की सक्रिय भूमिका जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। सामुदायिक नेतृत्व के महत्व और कम लागत–शून्य लागत विकास पद्धतियों पर चर्चा ने कार्यक्रम को अधिक उपयोगी एवं सहभागी बनाया।

ग्राम पंचायत अटल में आयोजित यह प्रशिक्षण पंचायत प्रतिनिधियों तथा समुदाय के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। इस पहल से सुशासन, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं सहभागितापूर्ण विकास प्रक्रिया को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।




