Delhi Blast Alert : मेट्रो-लाल किला से लेकर बाजार तक, दिल्ली में क्या-क्या बंद और क्या है खुला ?

सोमवार की शाम को रोजाना की तरह लाल किला के आसपास लोग अपने-अपने कामों में लगे हुए थे। कोई दुकानों से खरीदारी कर रहा था, तो कोई अपनी दुकानदारी कर रहा था, लेकिन तभी अचानक शाम 6 बजकर 52 मिनट पर सुभाष मार्ग लाल बत्ती पर कार में ब्लास्ट हुआ। धमाके की चपेट में आसपास खड़े कई और वाहन भी आ गए।
धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद लोग डर गए और जो लोग उस कार के आसपास थे, उनमें से कई लोग इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए। इससे लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज़ से कई कदम भी उठाए गए हैं और दिल्ली में कई जगहों को बंद किया गया है। आप यहां जान सकते हैं कि दिल्ली में क्या बंद है और क्या खुला है।

● दिल्ली में क्या बंद और क्या खुला?
● लाल किला :-
लाल किला में रोजाना एक बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन अगर अब आप लाल किला जाना चाह रहे हैं तो जान लें कि इस 13 नवंबर 2025 तक बंद कर दिया गया है। ये एहतियात के तौर पर कदम उठाया गया है।

● दिल्ली मेट्रो :-
दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। कोई दफ्तर जाता है तो कोई स्कूल-कॉलेज आदि। पर कल लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ ब्लास्ट के कारण और सुरक्षा के लिहाज से लाल किला मेट्रो स्टेशन को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे पहले गेट नंबर 1 और 4 को बंद किया गया था। वहीं, दिल्ली में बाकी मेट्रो रोज की तरह चल रही हैं।

● चांदनी चौक :-
बीती शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर एक कार में हुए धमाके के कारण चांदनी चौक बाजार को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। ऐसे में आज यहां पर दुकानें बंद रहेंगी और कारोबार पूरी तरह ठप रहेगा। मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि, “लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद चांदनी चौक बाजार मंगलवार को बंद रहेगा।

● क्या हुआ था शाम को? –
बीती शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर एक कार में धमाका हुआ। वैसे ही कुछ ही मिनटों में आसपास के इलाकों की बिजली कुछ देर के लिए गुल हो गई। दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे और चांदनी चौक बाजार में अफरा-तफरी मच गई। अब तक आई रिपोर्ट में 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई और लगभग 20 से अधिक लोग घायल हैं।




