उत्तर प्रदेश

गन्देवड़ चौक, तहसील बेहट में अवैध खनन डंपरों का तांडव, कुचले पांच वाहन

आज तक समाचार 

✍✍✍✍✍✍✍✍

स्थान – गन्देवड़ चौक, तहसील बेहट, जनपद सहारनपुर

  • 👉 गन्देवड़ चौक पर अवैध खनन डंपरों का तांडव, पांच वाहन कुचले
  • बिना रॉयल्टी और नंबर प्लेट के दौड़ रहे डंपर, प्रशासन गहरी नींद में

तहसील बेहट के गन्देवड़ चौक में अवैध खनन से भरे डंपरों ने कहर ढहा दिया है। आज ओवरलोडेड डंपर ने बेकाबू रफ्तार में चलते हुए करीब पाँच गाड़ियों को कुचल दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं इस मामले पर प्रशासन पूरी तरह मौन नजर आ रहा है।

चश्मदीदों के मुताबिक यह सभी खनन वाहन बिना रॉयल्टी के चल रहे थे और इनमें से किसी पर भी नंबर प्लेट नहीं थी,। इससे यह स्पष्ट होता है कि ये वाहन अवैध खनन में लिप्त हैं और बेखौफ होकर सार्वजनिक मार्गों पर दौड़ रहे हैं।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना का वीडियो भी बनाया गया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ये भारी भरकम डंपर आम लोगों के वाहनों को कुचलते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।, लेकिन यदि आगे ऐसा कोई गंभीर हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

क्षेत्रीय जनता ने सवाल उठाया है कि जब इन वाहनों की ना तो पहचान है और ना ही रॉयल्टी, तो ये किसकी शह पर क्षेत्र में निर्भय होकर दौड़ रहे हैं? प्रशासन और खनन विभाग की निष्क्रियता पर अब लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

जनता ने जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि अवैध खनन और ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, जिससे भविष्य में ऐसे किसी भी तरह का कोई हादसा ना हो सके

✍✍✍✍✍✍✍

Iftakhar Ujjama (संवाददाता थाना मिर्जापुर क्षेत्र, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button