उत्तर प्रदेश

सीडीओ की अध्यक्षता में समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अन्तर्गत एक विजन डाक्यूमेंट के निर्माण किए जाने के संबंध में हुई बैठक

● सीडीओ की अध्यक्षता में समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अन्तर्गत एक विजन डाक्यूमेंट के निर्माण किए जाने के संबंध में हुई बैठक

● अधिक सुझाव देंगे बेहतर नीतियों को निर्मित करने में सहयोग

● अधिकारी एवं कर्मचारी भी दें सुझाव

● क्यू आर कोड स्कैन कर दे सकेंगे सुझाव, निभाएंगे नीति निर्माता की भूमिका

सहारनपुर, दिनांकः 23 सितम्बर, 2025 (सू0वि0)।

मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अन्तर्गत एक विजन डाक्यूमेंट के निर्माण किए जाने के संबंध में सुझाव को फीड करने की व्यवस्था के तहत नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नगर निगम, नगर निकाय, ब्लॉक, ग्राम पंचायत पर गोष्ठियां आयोजित की जाएं। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर आमजनों को फीडबैक देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा इसके महत्व को भी बताया जाए।

श्री सुमित रोजश महाजन ने समस्त व्यापारी, उद्यमी तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से समन्वय करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा सुझावों को अपलोड करवाने के लिए, साथ ही फीडबैक की क्रियाविधि को सभी को अवगत कराने के लिए कहा। उन्होने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी भी इसमें अपने सुझाव दें।

समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थान, डिग्री कॉलेज, माध्यमिक विद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी जो कि देश के भविष्य है उनको भी फीडबैक के संबंध में जानकारी दी जाए तथा भविष्य में इसकी महत्ता एवं देश को वैश्विक स्तर पर सर्वोच्चता पर पंहुचाने के लिए फीडबैक का संवेदीकरण किया जाए। नगर निकायों में प्रत्येक वार्ड में अधिक से अधिक लोगों के सुझाव अंकित हों ताकि डाक्यूमेंट को बेहतर किया जा सके। उन्होने कहा कि जितने अधिक सुझाव होंगे उतनी ही अच्दी नीतियों को निर्मित किया जा सकता है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 का रोडमैप बनाने के लिए सभी भागीदार बने। क्यू आर कोड स्कैन कर सुझाव दे सकेंगे, इससे सम्मान पत्र मिलेगा, तथा नीति निर्माता की भूमिका निभा सकेंगे। उन्होने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट्री 2047 के लिए जनसहभागिता के तहत सभी को भागीदार बनाते हुए सुझाव आमंत्रित किए गए है। इन सुझावों से उत्तर प्रदेश, देश सर्वोच्चता के शिखर पर पंहुचेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री मृत्युंजय, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार पाठक सहित संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button