उत्तराखंड

देहरादून-मसूरी रोड पर फिर दौड़ी गाड़ियाँ, सेफ्टी ऑडिट के बाद शुरू हुआ यातायात

अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल के कारण बंद हुआ देहरादून–मसूरी मार्ग आखिरकार देर रात से सेफ्टी ऑडिट पूरा होने के बाद दोबारा शुरू हो गया। मुख्यमंत्री के निर्देशों और जिला प्रशासन की सक्रियता से युद्धस्तर पर तैयार किया गया कोठालगेट वैली ब्रिज अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इससे मसूरी क्षेत्रवासियों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिली है।

सेफ्टी ऑडिट के बाद ही दी गई अनुमति :-
जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साफ निर्देश दिए थे कि बिना सेफ्टी ऑडिट के पुल और सड़क पर यातायात शुरू नहीं किया जाएगा। इसके लिए एसडीएम मसूरी की अगुवाई में एआरटीओ, क्षेत्रीय पुलिस और लोनिवि अधीक्षण अभियंता (XEN PWD) की संयुक्त टीम ने रोड और वैली ब्रिज का सेफ्टी ऑडिट किया। सभी तकनीकी जांच में संतोषजनक रिपोर्ट मिलने के बाद ही आवागमन की अनुमति दी गई।

इमरजेंसी मरीजों को पहले ही शिफ्ट किया गया :-
सड़क बंद होने से मसूरी क्षेत्र में इलाज की जरूरत वाले मरीजों के लिए दिक्कतें बढ़ गई थीं। ऐसे में डीएम सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन ने इमरजेंसी मरीजों को पहले ही एंबुलेंस से देहरादून शिफ्ट कर दिया था। इनमें –
● 9 डायलिसिस मरीज,
● 1 हार्ट डिजीज केस,
● 1 हेड इंजरी केस,
● 1 वर्ष का एआरडीएएस पीड़ित शिशु और
● 1 फैक्चर (मेटाकापल बोन) मरीज शामिल थे।

अतिवृष्टि ने काटा था मसूरी का संपर्क :-
16 सितंबर की रात भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मसूरी रोड पर कई क्रोनिक जोन बन गए थे। साथ ही कोठालगेट पुल क्षतिग्रस्त होने से मसूरी क्षेत्र का देहरादून से संपर्क पूरी तरह टूट गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने युद्धस्तर पर दो दिनों में नवनिर्मित वैली ब्रिज तैयार कराया।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर तेज़ी से काम :-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जनमानस की सुरक्षा सर्वोपरि है और बिना तकनीकी जांच के यातायात चालू नहीं किया जाए। उसी के तहत जिला प्रशासन ने गुरुवार रात से पहले सेफ्टी ऑडिट पूरा करवाया और संतोषजनक रिपोर्ट मिलने के बाद रोड और ब्रिज को खोल दिया।

सुचारू यातायात से मिली राहत :-
वैली ब्रिज खुलने और सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद मसूरी क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों अब देहरादून–मसूरी रोड पर बिना किसी बाधा के सफर कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button